Yuva Press

जहीर ने शत्रुघ्न सिन्हा से सोनाक्षी का कैसे मांगा हाथ, शेयर किया रिएक्शन

19 07 2024 sona 23761378 m

बीते दिनों सोनाक्षी ( Sonakshi Sinha ) और जहीर ( Zaheer ) की शादी हुई हैं। 7 साल के लंबे रिलेशन के बाद फाइनली कपल शादी के बंधन में बंध चुके हैं। हाल ही में सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब पिता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को बताया कि वो शादी करना चाहती हैं तो उनका क्या रिएक्शन था। साथ ही जहीर (Zaheer ) ने भी बताया है कि वह सोनाक्षी के पिता से हाथ मांगने गए तब क्या हुआ था। इसी के साथ सोनाक्षी ने यह भी बताया कि शादी महज 25 दिनों में प्लान की गई थी। चलिए आपको डिटेल में बताते हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा को कैसे बताई थी बात

Untitled design 2024 06 25T120739302 1719297515836 1719297516032

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली है। शादी से पहले दोनों अपने रिश्ते पर बात नहीं करते थे। अब एक चैनल से बातचीत में जहीर और सोनाक्षी ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा को यह बात कैसे बताई गई थी। जहीर बताते हैं, ‘मैं उनके घर गया और नर्वस था क्योंकि इससे पहले उनसे कभी आमने-सामने बात नहीं हुई थी। जब हमने बात करनी शुरू की तो कई चीजों पर डिसकशन शुरू हो गया और हम दोस्त जैसे बन गए। बेशक मैंने यह भी बताया कि मैं सोनाक्षी को शादी के लिए प्रपोज करना चाहता हूं। मुझे पता है कि उनकी इमेज डराने वाली है लेकिन वह बहुत सच्चे, चिल्ड आउट और बहुत स्वीट इंसान हैं।’

पापा काफी सपोर्टिव हैं

इसके बाद सोनाक्षी बताती हैं कि जब मैंने अपने पिता को हमारे बारे में बताया तो मैं भी नर्वस थी। मुझे नहीं पता था कि उनका रिएक्शन किया होगा। मैंने बहुत कूल तरीके से इस पर बात करने की कोशिश की। मैंने उनसे पूछा, ‘क्या आपको मेरी शादी की चिंता नहीं है क्योंकि आपने मुझसे इस बारे में कुछ नहीं पूछा?’ वह बोले, ‘मैंने तुम्हारी मां से कह दिया है कि अपनी बेटी से पूछो।’ तब मैंने उनको बताया, मेरी जिंदगी में जहीर नाम का एक लड़का है, वह बोले, ‘हां मैंने पढ़ा भी था। तुम लोग समझदार हो, मिया बीवी राजी तो क्या करेगा काजी। सोनाक्षी बोलती हैं कि मुझे लगा अरे ये तो आसान था। मुझे अहसास हुआ कि मेरे पिता कितने कूल और चिल्ड आउट हैं। हमारे रिश्ते के लिए वह काफी सपोर्टिव थे। ये सुनने के बाद वो काफी नॉर्मल थे।