Yuva Press

Hrithik Roshan की वाइफ करेंगी दूसरी शादी, मां सुजैन ने दिया जवाब

1ee074858ff679d90b0bf591acacf5bea8be4661281f4198c40b74ccc973b2a6.0

ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान पिछले काफी समय से एक्टर अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। बेटी की लव लाइफ पर उनकी मां जरीन खान ने एक इंटरव्यू में पहली बार बात की है। साथ ही उन्होंने सुजैन के एक्स-हसबैंड ऋतिक के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में खुलासा किया है। जरीन ने टाइम्स एंटरटेनमेंट को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो खुश हैं कि उनकी बेटी सुजैन को ऋतिक से तलाक के बाद अर्सलान में अपना पार्टनर मिल गया। जब जरीन से पूछा गया कि क्या सुजैन और अर्सलान शादी करेंगे तो उन्होंने कहा कि जिंदगी में शादी ही सबकुछ नहीं है।

दोनों सालों से हैं रिलेशनशिप में

198876eff7c66c92caa65210ecf62924461074c4e074792ae274c3356cf99fd2.0

उन्होंने हॉलीवुड कपल गोल्डी हॉन और कर्ट रसेल का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों सालों से रिलेशनशिप में हैं और खुश हैं। जरीन ने आगे कहा कि आजकल की लाइफ में आप लकी हैं कि आप किसी के साथ खुश हैं। अब पहले की तरह शादी करके सेटल होने का ट्रेंड खत्म हो चुका है। जरीन बोलीं, ‘अर्सलान और सुजैन खुश हैं और अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं।’

ऋतिक आज भी मेरे बेटे जैसा है: जरीन

81c675d94eb7c755c37bf169bf1c1fedc8c72b5d65b85c45dd3e35a8ddd8e9d0.0

जरीन खान ने सुजैन के एक्स हसबैंड ऋतिक के बारे में कहा, ‘मैं उन्हें बेटा मानती हूं और हमेशा मानती रहूंगी। वो और मेरी बेटी भले ही साथ नहीं लेकिन दोनों एक-दूसरे को बेस्टफ्रेंड मानते हैं। दोनों बच्चों में अच्छे संस्कार डाल रहे हैं और उनकी बेहतरीन परवरिश कर रहे हैं।’