Yuva Press

बिग बॉस के घर में वड़ा पाव गर्ल ने अपनी जिंदगी से जुड़े किए बड़े खुलासे, कहा- ‘पिता सिर्फ नाम भर…’

vada 2024 06 64aa43a586b4cf9fdd02e4d50a19d5b3

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 इन दिनों लगातार टीआरपी बटोर रहा है। इस बार शो में बॉलीवुड से लेकर टीवी, पत्रकार और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने दस्तक दी हैं। शो मे एक तरफ जहां एंटकइसी के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में मौजूद ये कंटेस्टेंट हर दिन एंटरटनेमेंट की फुल डोज दे रहे हैं। साथ ही अपने को-कंटेस्टेंट के साथ अपनी जर्नी और लाइफ की स्टोरी भी शेयर कर रहे हैं। वहीं अब वड़ा पाव गर्ल के नाम से फेमस चंद्रिका दीक्षित ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई राज खोले हैं और बताया है कि वो अपने पापा से नफरत करती हैं। तो चलिए जानते हैं चंद्रिका ने आखिर कौन सा राज खोला है।

अपनी जिंदगी में जुड़े कुछ खुलासे किए

article l 2024514915465756817000

दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल के नाम से फेमस चंद्रिका हाल ही में बिग बॉस में हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी में जुड़े कुछ खुलासे किए है। इसका खुलासा चंद्रिका ने खुद बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में किया है। दरअसल बीते एपिसोड में चंद्रिका ने रणवीर शौरी और मुनीषा खटवानी से बात करते हुए अपनी रौंगटे खड़े कर देने वाली कहानी सुनाई। उन्होंने खुलासा किया कि, “6 महीने की थी जब मम्मी चली गई, फिर पापा को दारू की लत लग गई।

पिता सिर्फ नाम भर के पिता थे

chandrika 1719941530

उन्होंने खुलासा किया कि, “6 महीने की थी जब मम्मी चली गई, फिर पापा को दारू की लत लग गई। ये सुनकर रणवीर शौरी ने वड़ा पाव गर्ल से पूछा कि ऐसे में उनका ख्याल कौन रखता था। इस पर चंद्रिका ने बताया कि उनके पिता सिर्फ नाम भर के पिता थे। उन्होंने उनका कभी ध्यान नहीं रखा। वे उन्हे कई रिश्तेदारों के घर छोड़ आते थे।चंद्रिका ने आगे खुलासा किया कि उनके पिता ने 4 से 5 शादियां की थी ये सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

नानी ने किया था एडॉप्ट

साथ ही ये भी बताया कि वो अपने पिता से नफरत करती हैं क्योंकि जब उन्हें अपने पिता की सबसे ज्यादा जरूरत थी तो उन्होंने कभी साथ नहीं दिया। वहीं शो के कंटेस्टेंट नैजी ने चंद्रिका से पूछा कि इन हालातों में उन्हें किसने पाला। ये सुनकर चंद्रिका थोड़ा इमोशनल हो गईं और बोलीं कि उन्हें कभी किसी रिश्तेदार के यहां छोड़ दिया जाता था को कभी किसी और रिश्तेदार के यहां।

1719034535175

चंद्रिका ने बताया कि उनके रिश्तेदार उनके साथ काफी बुरा बर्ताव करते थे वे छोटी बच्ची थीं लेकिन उनसे घर किचन का सारा काम करवाया जाता था। चंद्रिका ने बताया कि उनसे झूठे बर्तन साफ करवाए जाते थे। सारा खाना खत्म होने के बाद जो आखिरी रोटी बचती थी वो उसे खाने के लिए दी जाती थी। चंद्रिका ने आगे बताया कि उनकी नानी ने एडॉप्ट किया और फिर उन्हें पता चला कि उनके साथ कैसा बर्ताव किया जाता है। जिसको सुनकर वो काफी भावुक हो जाते हैं।