‘ओएमजी 2’ (OMG2) का टीजर रिलीज हो गया है। मूवी में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), यामी गौतम (Yami Gautam) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) लीड रोल में हैं। फैंस टीजर का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। मूवी का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर के रिलीज होने के बाद अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर छा गए है। यह टीजर सोशल मीडिया पर चर्चा का पात्र बन चुका है। फैंस ‘ओएमजी 2’ की टीजर की जमकर तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों को इस टीजर में ऐसी कमी दिखी है, जिसे लेकर वह बिल्कुल भी खुश नहीं है। तो आइए जानते है, टीजर के किस सीन को लेकर विवाद छिड़ गया है।
अक्षय कुमार पर भड़के लोग
रख विश्वास 🙏#OMG2Teaser out now. #OMG2 in theatres on August 11. pic.twitter.com/huoKuAIKw9
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 11, 2023
‘ओएमजी 2′( का टीजर रिलीज हो चुका है। इस मुवी में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी लीड़ रोल में हैं। वहीं टीजर के रिलीज होते ही विवाद छिड़ गया है। ‘ओएमजी 2’में अक्षय कुमार ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे लोग भड़क गए हैं। ‘ओएमजी 2’ के टीजर के एक सीन में अक्षय कुमार गंगा में अपने मुंह में गया पानी निकाल रहे है। इस सीन को देखने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और ट्विटर पर लोगों ने अक्षय कुमार को खरी-खोटी सुनाना शुरु कर दिया।
यूजर्स भड़के इस सीन को देखकर
Spitting in Holy Ganga River is the New Normal for Staunch Hindus like Akshay Kumar 🙏 pic.twitter.com/S23Jp1FYvw
— Jitesh (@Chaotic_mind99) July 11, 2023
बता दे कि इस सीन को देखने के बाद भड़के यूजर्स ने लिखना शुरु कर दिया कि ‘अक्षय की ये फिल्म भी फ्लॉप होगी’, तो वही दूसरे यूजर ने लिखा ‘कनाडा के अक्षय कुमार के लिए गंगा में थूकना बहूत आम बात है’। वहीं कई दूसरे यूजर्स ने अक्षय कुमार को इस सीन के लिए सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल करना शुरु कर दिया है।
अक्षय कुमार के फैंस उतरे बचाव में
https://twitter.com/ArunRChaudhary1/status/1678642123153850369?t=mtV4kHxDrseIjQwpwote5w&s=19
आपको बता दे कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ के टीजर वीडियो के इस सीन को देखने के बाद एक तरफ लोग उनकी क्लास लगा रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ फैंस अभिनेता का बचाव करते दिखाई दिए। अक्षय कुमार के फैंस ने कहा कि एक्टर मुंह में आया पानी निकाल रहे हैं।