Instant pasta Recipe: अक्सर हम बच्चों के लंच के लिए कुछ बेहद स्वादिष्ट और मिनटों में बनकर तैयार होने वाली रेसिपी की तलाश में रहते हैं फिर चाहे नूडल्स की रेसिपी हो या फिर पास्ता की रेसिपी. लेकिन सुबह-सुबह समय के अभाव में अक्सर हम पास्ता जैसी रेसिपी को नहीं बनाना चाहते हैं ऐसे में हम आज आपको Instant pasta Recipe की शेयर करने जा रहे हैं इसे बनाना बेहद आसान होता है और यह बिना किसी झंझट के झटपट से बनकर तैयार भी हो जाती है तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते आपके साथ शेयर करते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Instant pasta Recipe)
पास्ता
आधा चम्मच ओरिगैनो
आधा चम्मच चिल्लीफ्लेक्स
लाल मिर्च पाउडर
कटा हुआ टमाटर
पास्ता सॉस
सिसवन सॉस
आधा कटा हुआ शिमला मिर्च
एक कटा हुआ प्याज
तेल
पानी
स्वाद अनुसार नमक

बनाने की विधि
Instant pasta Recipe को बनाने के लिए सबसे पहले आपको सभी सब्जियों को अच्छे से पानी से धो लेना है और इसे बारीक काट लेना है.
अब एक कड़ाही को ले लेना है और इसमें एक चम्मच तेल डालकर कटा हुआ टमाटर,कटा हुआ प्याज,कटा हुआ शिमला मिर्च सभी को डालकर अच्छे से चला लेना है.

अब आपको कड़ाही में ओरिगैनो, चिल्ली फ्लेक्स, लाल मिर्च पाउडर, पास्ता सॉस, सेजवान सॉस , पास्ता और पानी को अच्छे से मिक्स करके ढककर पका लेना है और लास्ट में इसमें आपको नमक डाल लेना है.
जब आपको लगे कि पास्ता पक गया है तो आपको गैस को बंद कर देना है बस हो गया आपका Instant pasta Recipe झटपट से बनकर तैयार आप चाहें तो इसे रेड सॉस पास्ता डालकर इसे इंजॉय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:Breakfast recipe: नाश्ते में झटपट से तैयार करें सुजी और आलू से बना लज़ीज़ रेसिपी, नोट करें बनाने की विधि