iPhone 12 Discount : एप्पल ने इसी साल अपना ब्रांड न्यू iPhone 15 लांच कर दिया है लेकिन लोगों के बीच से अभी भी (iPhone 12) का क्रेज नहीं गया है। एप्पल चाहे कोई भी मॉडल लांच कर दे लेकिन लोगों की पहली पसंद iPhone 12 ही बनी हुई है। इसलिए जब भी आईफोन 12 पर ऑफर निकलता है लोग भारी मात्रा में उस ऑफर पर टूट पड़ते हैं। और ऐसा एक बार फिर से देखने को मिल रहा है क्योंकि आईफोन 12 पर एक बार फिर से फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने भरी डिस्काउंट ऑफर निकाल दिया है जिसमें आपको काफी सस्ते कीमत पर आईफोन 12 मिल सकता है।
यहां मिलेगी iPhone 12 पर बड़ी बचत!

ग्राहक Apple iPhone 12 (Black, 64 GB) स्टोरेज मॉडल को फ्लिपकार्ट पर रियायती कीमत पर खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर सेल खत्म होने के बाद भी ग्राहक इसे डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसकी वास्तविक कीमत की बात करें तो यह फ्लिपकार्ट पर 49,900 रुपए में उपलब्ध है। हालांकि, 19 फीसदी डिस्काउंट के साथ ग्राहक इसे सिर्फ 39,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
एक्सचेंज ऑफर से मिलेगी कमाल की बचत!

iPhone 12 की इस डील में एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है। iPhone 12 को और सस्ते में खरीदने के लिए आपको अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करना होगा, जिसके बदले आप 35,599 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट पा सकते हैं।
iphone 12 के जबरदस्त फीचर्स!

इस डील में हम बात कर रहे हैं APPLE iPhone 12 (Black, 64 GB) स्टोरेज वेरिएंट की जो A14 बायोनिक चिप पर काम करता है। 5G सेवाओं वाला यह iPhone 12, 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो इसके रियर कैमरा सेटअप में दिए गए दोनों सेंसर 12MP के हैं और फ्रंट कैमरा भी 12MP का है। डुअल सिम सर्विस वाले इस फोन में आपको एक साल की ब्रांड वारंटी भी दी जाएगी।