Janhvi Kapoor: स्टार किड्स बॉलीवुड में काम करें या न करें, वो हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद स्टार किड्स खुद को चकाचौंध से दूर नहीं रख पाते हैं। जान्हवी कपूर भी उनमें से एक हैं। श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जान्हवी बचपन से ही कैमरों से घिरी रहती थीं। इस वजह से उन्हें एक बार शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ा था। दरअसल, जान्हवी कपूर जब छोटी थीं तो पैपराजी ने उनकी एक ऐसी फोटो खींचकर पोस्ट कर दी थी, जिसकी वजह से स्कूल में एक्ट्रेस का मजाक उड़ाया जाने लगा था। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने दिल में दबे इस राज का खुलासा किया है। जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा।
जब स्कूल में उड़ाया गया था जान्हवी कपूर का मजाक
न्यूज़लॉन्ड्री से बातचीत में जान्हवी कपूर ने बताया है कि स्कूल के दिनों में उनकी एक तस्वीर वायरल होने के बाद उनका कितना मज़ाक उड़ाया जाता था। एक्ट्रेस ने कहा, “यह हमेशा से हमारी जिंदगी का हिस्सा रहा है। हम हमेशा कैमरों से घिरे रहते थे। बचपन में जब भी हम बाहर जाते थे तो मेरी और मेरी बहन (खुशी कपूर) की तस्वीरें सहमति से या बिना सहमति के ली जाती थीं। जान्हवी कपूर ने आगे कहा बताया कि उस वक्त वह महज 10 साल की थीं और चौथी क्लास में पढ़ती थीं। एक घटना को याद करते हुए जान्हवी ने बताया कि एक बार जब वह स्कूल गईं तो कंप्यूटर स्क्रीन पर उनकी ही तस्वीर फ्लैश हो गई। इसे देखकर लोगों ने मजाक उड़ाया।
अपनी फोटो से शर्मिंदा हो गई थीं जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर ने आगे बताया कि जो फोटो वायरल हो रही थी, उसमें वह बिल्कुल भी तैयार नही थीं। चर्चा हो रही थी कि एक्ट्रेस बॉलीवुड में लॉन्च होने जा रही हैं। जान्हवी ने कहा कि उन फोटोज के जरिए वह स्कूल में पॉपुलर होने की बजाय क्लासमेट्स उनसे अलग हो गए। उन्होंने कहा, “मेरे दोस्त मुझे अलग नजरिए से देखते थे। वे वैक्सिंग न कराने पर मेरा मजाक उड़ाते थे।” वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और ‘देवरा’ में दिखाई देंगी।