JDJ11: मशहूर डांस रियलिटी शो “Jhalak Dikhla Jaa 11” के हाल ही के एपिसोड में पहलवान संगीत फोगाट घर से बेघर हो गई. संगीत फोगाट के घर से बाहर होने पर वह और सभी कंटेस्टेंट काफी इमोशनल भी हो गए थे. संगीत फोगाट के बाहर होने पर मनीषा रानी के आंखों में भी आंसु आ गया था.

JDJ11 से बाहर हुई संगीता फोगाट
Jhalak Dikhla Jaa 11 (JDJ11) के हाल ही के एपिसोड में कॉस्टयूम ड्रामा हुआ. शो में बतौर गेस्ट अभिनेत्री जूही चावला भी आईं थीं. इस बार शो “जश्न ए जूही ” के नाम से ही प्रसारित हुआ था. शो में सभी कंटेस्टेंट ने कॉस्टयूम थीम पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया.

कुश्ती के लिए मशहूर हुईं संगीता फोगाट भी इस बार शो का हिस्सा बनीं हुईं थीं. बता दें कि हाल ही कम वोटों अंकों के चलते वह शो से बाहर हो गई. बता दें कि इस बार सागर को 24 स्कोर मिला था, वहीं संगीता फोगाट को 21 अंक ही मिलें थे.

संगीत फोगाट के बेघर होने पर इमोशनल हुई मनीषा रानी
Jhalak Dikhla Jaa 11 (JDJ11) के हाल ही के एपिसोड में संगीत फोगाट बाहर हो गई. बाहर होने की बात सुनकर वह रोने लगती है. वहीं उनके बेघर होने पर जज अरशद वारसी और कंटेस्टेंट मनीषा रानी भी काफी इमोशनल हो जाती है. हालांकि इस बार निचले दो कंटेस्टेंट सागर पारेख और संगीता फोगाट ही रहती हैं, जिसमे से संगीता फोगाट बेघर हो जाती है.

बता दें कि इस बार JDJ 11 शो को गौहर खान और ऋत्विक धनजानी द्वारा होस्ट किया जा रहा है और JDJ11 को अरशद वारसी, फराह खान और मलाइका अरोड़ा जज कर रहे हैं. शो का प्रीमियर 11 नवंबर 2023 को हुआ था. शो से अब तक जो सदस्य घर से बेघर हो चुके हैं उनमें अमिल अली, उर्वशी ढोलकिया, राजीव ठाकुर, तनीषा मुखर्जी, ग्लेन सलदान्हा, विवेक दहिया, अंजलि आनंद और संगीता फोगाट शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:Jhalak Dikhla Jaa 11 के मेकर्स पर भड़के शिव ठाकरे के फैन्स, कहा – डिमोटिवेट नहीं होना