Jhalak Dikhla Jaa 11: डांस रियलिटी शो Jhalak Dikhla Jaa 11 का हाल ही में फिनाले हुआ और इसमें विनर का नाम अनाउंस किया गया है. बता दें इस बार जिस कंटेस्टेंट ने बाजी मारी है वह एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं Jhalak Dikhla Jaa 11 के विनर का नाम और इससे जुड़ी अपडेट के बारे में –

मनीषा रानी बनी Jhalak Dikhla Jaa 11 की विनर
Jhalak Dikhla Jaa 11 के हाल ही के एपिसोड में शो के विनर का नाम सामने आया है. बता दें कि इस बार जिस कंटेस्टेंट ने इस बार बाजी मारी है वह और कोई नहीं बल्कि बिहार की रानी मनीषा रानी है. बताया जा रहा है कि इस सीज़न को जीत कर मनीषा रानी ने रिकॉर्ड बना दिया है. जी हां Bigg Boss ott 2 फेम मनीषा रानी पहली ऐसी कंटेस्टेंट रही है जो वाइल्ड कार्ड रहते हुए भी शो का खिताब अपने नाम कर ली है.

Jhalak Dikhla Jaa 11 शो में शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, अधिरजा साहनी और मनीषा रानी में से बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी ने डांस के साथ-साथ अपनी पर्सनैलिटी से भी जजेस और दर्शकों को खूब इंप्रेस किया है. मनीषा रानी ने स्टेज पर धमाल मचाने के साथ-साथ शो में सभी का दिल भी जीत लिया है बता दें कि यह पहला मौका है जब किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने ये शो जीता है.

Jhalak Dikhla Jaa 11 शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा, मनीषा रानी, श्रीराम चंद्रा और अधिरजा साहनी रहे. इनके बीच ट्रॉफी के लिए स्टेज पर खूब घमासान मचा. मिली जानकारी के मुताबिक, “झलक दिखला जा 11” का ग्रैंड फिनाले 2 मार्च (शनिवार) को है. इसे आप सोनी टीवी पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:प्रोमो में दिखी Bigg Boss 17 के ट्रॉफी की पहली झलक,कौन बनेगा इसका विनर?