Yuva Press

Jhalak Dikhla Jaa 11: परफॉर्मेंस के दौरान शोएब इब्राहिम की बिगड़ी हालत, सभी के उड़ गए होश

Jhalak Dikhla Jaa 11

Jhalak Dikhla Jaa 11: टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर डांस रियलिटी शो Jhalak Dikhla Jaa का 11 वा सीज़न एक बार फिर धमाल मचा रहा है.हाल ही में शो में अभिनेत्री जूही चावला बतौर गेस्ट आती हैं और सभी के साथ खुब मौज- मस्ती करती हैं.

Jhalak Dikhla Jaa 11

वहीं शो‌ में शोएब इब्राहिम के परफॉर्मेंस से सभी कंटेस्टेंट और जज डर जाते हैं. लेकिन शो में भूत बनें शोएब की तबीयत अचानक से बिगड़ जाती हैं, जिसे देखकर सब चौंक जाते हैं.

Jhalak Dikhla Jaa 11

शोएब इब्राहिम की अचानक बिगड़ी तबीयत

Jhalak Dikhla Jaa 11 के हाल ही के एपिसोड में Costume Drama होता है. शो में सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देते हैं.शो में अभिनेत्री जूही चावला भी बतौर गेस्ट नज़र आती है. हाल ही में शो‌ के परफॉर्मेंस के दौरान शोएब इब्राहिम के डर से सभी दर्शक दर जाते हैं. जूही चावला और सभी जज शोएब इब्राहिम के डांस की बहुत तारीफ करते हैं.

Jhalak Dikhla Jaa 11

Jhalak Dikhla Jaa 11 के सेट पर शोएब की बिगड़ी तबीयत

फराह खान ने भी शोएब इब्राहिम के इस एक्ट की तारीफ की लेकिन परफॉर्मेंस से शोएब खुद भी परेशान हो गए थे. इस एक्ट में शोएब भूत बनें थे और उनका चेहरा पहचानना भी मुश्किल हो गया था. एक्ट के बीच में ही शोएब की हालत खराब हो गई और वो सांस नहीं ले पा रहे थे. एक्ट खत्म होते ही टीम ने स्टेज पर आकर शर्ट के बटन खोले ताकि हवा पास हो सके.

बता दें कि इस बार Jhalak Dikhla Jaa 11 को फराह खान, मलाइका अरोड़ा और अरशद वारसी जज कर रहे हैं. वहीं गौहर खान और ऋत्विक धनजानी डांस रियलिटी शो को को-होस्ट कर रहे हैं.अब तो यह देखने लायक होगा कि इस सीज़न का विनर कौन होगा.

ये भी पढ़ें:Jhalak Dikhla Jaa 11 के सेट पर पहुंची जूही चावला ने किए खुलासे,आप भी सुनकर रह जाएंगे दंग

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.