Yuva Press

Bigg Boss OTT 2 की Jiya Shankar ने करी Elvish Yadav को जान से मारने की कोशिश! करा यह घटिया काम

5280471bd7f6f0cec21cde5a4320a134e5dc712a7925974754461257781d5624.0

सलमान खान के ब्लॉकबस्टर शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) रोज सुर्खियां का हिस्सा बना रहता है। शो में प्रतियोगी एक-दूसरे को नीचा दिखाने और एक-दूसरे से आगे निकलने में कोई कसर नहीं छोड़ते। वहीं अपनी इन हरकतों की वजह से वे लोगों के निशाने पर भी आ जाते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में जिया शंकर (Jiya Shankar) के साथ हुआ। जिया की एक हरकत की वजह से उन्हें ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। नाराज दर्शकों ने जिया शंकर के खिलाफ ‘शेम ऑन जिया शंकर’ ट्रेंड भी चलाया। दरअसल, ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में जिया शंकर ने एलविश यादव (Elvish Yadav) को साबुन वाला पानी पीने के लिए दिया। इससे एलविश यादव तो नाराज हो गए, साथ ही दर्शक भी आग बबूला हो उठे।

 

जिया ने करी घटिया हरकत

40d2b1791bfaee609cedced8dbf73dc9d25e58ba92913eb2ebe728ef72bdf7a9.0

बता दे कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में एलविश यादव जिया शंकर से पीने के लिए पानी मांगते हैं, मगर जिया शंकर ने उस पानी में हैंड वॉश मिलाकर दे दिया। वहीं एलविश उस पानी को पी भी लेते है, मगर बाद में उसे एहसास हुआ कि जिया शंकर ने जो पानी दिया था, उसमें साबुन मिला हुआ था।

इस बात पर एलविश यादव ने नाराजगी जताई और जिया शंकर से पूछा कि क्या तुमने पानी में साबुन मिलाया है? परंतु जिया शंकर ने साफ मना कर दिया और कहा कि शायद किसी ने ग्लास ठीक से नहीं धोया होगा। इस पर एलविश यादव भड़क गए और कहा, ”पानी पिलाना पुण्य का काम है। आप अपने घर में साबुन पानी पीते होंगे, हमारे घर में ये सब नहीं होता।”

 

घर के सारे प्रतिभागियों ने लगाई जिया को फटकार

030858689807012c04ef6792eb416d8802f361ac847f161a0d8d5bdd3c826f25.0

आपको बताते चले कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में पूजा भट्ट और बेबीका धुर्वे भी जिया शंकर की हरकतों से नाराज नजर आईं। पूजा भट्ट ने सबके सामने कहा कि जिया ने एलविश को दिए गए पानी में हैंड वॉश मिला दिया था।

इस पर जिया ने माफी मांगने की बजाय कहा, ‘मैंने थोड़ा मिलाया था, मुझे लगा कि उसे पता चल जाएगा।’ फलक नाज़ ने इसके लिए जिया शंकर को फटकार भी लगाई।

 

जिया शंकर की हरकत पर भड़के दर्शक

Jiya and elvish

गौरतलब है कि जिया शंकर की हरकत से गुस्साए दर्शक भी जमकर थू-थू कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “हम ऐसे देश में रहते हैं जहां लड़की, लड़के के साथ कुछ भी करे तो चलेगा, मगर वहीं लड़का अगर लड़की के साथ कुछ करे तो पूरा देश उसके लिए रोएगा और न्याय मांगेगा।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “एक तो चोरी और ऊपर से सीनाजोरी’ का सबसे बेस्ट उदाहरण।

https://twitter.com/Mannat_Says/status/1681290888193114113?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1681290888193114113%7Ctwgr%5E954cf15b1ef20e4b762462050cde7ec3e82674d0%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-11993224712003246006.ampproject.net%2F2307052224000%2Fframe.html

एलविश यादव के लिए तालियां, जो उससे अभी भी अच्छे से बात कर रहा है।” एक यूजर ने जिया शंकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और लिखा, “जिया को शर्म आनी चाहिए, इन्होंने अपनी परवरिश दिखा दी। सलमान खान इस बेवकूफ लड़की के खिलाफ एक्शन लें।”