JLR India ने FY25 में 6,183 यूनिट्स की बिक्री के साथ अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी ने 40% की ग्रोथ दर्ज कर लग्जरी कार सेगमेंट में अपना दबदबा और मजबूत किया है।
लग्जरी कार निर्माता JLR India (Jaguar Land Rover) ने FY25 में अपने इतिहास का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में कुल 6,183 यूनिट्स की खुदरा बिक्री की है, जो पिछले साल की तुलना में 40% की शानदार ग्रोथ को दर्शाती है। यह आंकड़ा भारत में JLR के लिए अब तक का सबसे ऊंचा है और कंपनी की लोकप्रियता का प्रमाण भी है।
डीलर डिलीवरी में भी जबरदस्त उछाल

JLR India ने जानकारी दी कि FY25 में डीलरों को कुल 6,266 यूनिट्स भेजी गईं, जो साल-दर-साल के आधार पर 39% की बढ़त दर्शाती है। वहीं, चौथी तिमाही की बात करें तो इस दौरान खुदरा बिक्री 1,793 यूनिट्स और थोक बिक्री 1,710 यूनिट्स रही। ये आंकड़े क्रमशः 110% और 118% की वार्षिक वृद्धि को दर्शाते हैं।
Defender बना सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल
कंपनी के अनुसार, FY25 में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल Defender रहा, जिसकी बिक्री में 90% की जबरदस्त बढ़त देखी गई। इसके बाद स्थानीय रूप से निर्मित Range Rover और Range Rover Sport ने क्रमशः 72% और 42% की ग्रोथ दर्ज की। इससे यह साफ होता है कि भारतीय बाजार में लग्जरी SUV की मांग लगातार बढ़ रही है और JLR इस सेगमेंट में लीड कर रहा है।
मार्केट में बढ़ता दबदबा

JLR India के मैनेजिंग डायरेक्टर, राजन अंबा ने कहा, “हमने FY24 में 81% की ग्रोथ दर्ज की थी और उसी मोमेंटम को बरकरार रखते हुए इस साल भी 40% की बढ़त हासिल की है। यह हमारे प्रोडक्ट्स की मजबूती, ग्राहकों के भरोसे और हमारी ‘कस्टमर लव’ रणनीति का नतीजा है।”
राजन अंबा ने आगे कहा, “हमारे लोकल मैन्युफैक्चर्ड Range Rover और Range Rover Sport इस ग्रोथ के मुख्य चालक रहे हैं, वहीं Defender लगातार अपने सेगमेंट में लीड कर रहा है। भारत और UK की JLR टीमों और हमारे डीलर नेटवर्क के सहयोग से यह ग्रोथ संभव हुई है।”
FY26 के लिए बड़ी उम्मीदें

JLR India का कहना है कि वह FY26 में भी इसी गति से आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने कहा कि कस्टमर एक्सपीरियंस को प्राथमिकता देते हुए वह बेहतरीन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बनाए रखेगी।
लग्जरी SUV सेगमेंट में खास पहचान
FY25 की मजबूत परफॉर्मेंस के साथ JLR India ने भारतीय बाजार में अपने Range Rover और Defender ब्रांड्स को प्रीमियम SUV कैटेगरी में एक डेज़ायरेबल चॉइस के रूप में स्थापित कर दिया है।
कंपनी की ‘हाउस ऑफ ब्रांड्स’ स्ट्रैटेजी ने हाई-एंड कंज्यूमर्स के बीच गहरी पैठ बनाई है। इससे JLR इंडिया का स्थान हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स के बीच और भी मजबूत हुआ है।
Visit Home Page https://yuvapress.com/