Yuva Press

Kangana Ranaut नहीं लेंगी राजनीति में घुसने के बाद फिल्मों से ब्रेक, जल्द कर सकती है अगली फिल्म की अनाउंसमेंट

8dffe250a009cd5e7a6d6c95a49f59d73f22c7eec62925aabe5712b1a3df5653.0

अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ले ली है। एक पुराने इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि अगर वह चुनाव जीत जाती हैं तो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगी, हालांकि वह अपना फिल्मी करियर जारी रखेंगी। उनके करीबियों ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कंगना की आने वाली रिलीज ‘इमरजेंसी’ से जुड़ी अहम जानकारी दी है। फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के साथ ही रिलीज होनी थी, लेकिन चुनावी व्यस्तताओं के चलते फिल्म उस तारीख को रिलीज नहीं हो पाई। हालांकि फिल्म को जल्द ही रिलीज करने की तैयारी चल रही है।

राजनीतिक और फिल्मी करियर में संतुलन बनाएंगी

8ef83bf28737d7dff45c40d0494b8d3ea0438dcbc13de3b1de16a4487688a0b4.0

कंगना के करीबी सूत्रों ने बताया, ‘संसद सत्र खत्म होते ही फिल्म रिलीज पर तस्वीर साफ हो जाएगी। फिल्म को 25 जून को ही रिलीज करने की कोशिश थी, क्योंकि 1975 में इसी तारीख को इमरजेंसी लगी थी। हालांकि, उस तारीख को भी टाल दिया गया। अब यह 6 सितंबर को रिलीज होगी। कंगना राजनीति के मैदान में अपनी पहली पारी के साथ-साथ अपना फिल्मी सफर भी जारी रखेंगी। अगली फिल्म को लेकर जल्द ही घोषणा हो सकती है। बताया जा रहा है कि कंगना के पास आनंद एल राय की ‘तनु वेड्स मनु 3’ और अलौकिक देसाई की पौराणिक ड्रामा ‘सीता-द इनकार्नेशन’ जैसी फिल्में भी हैं। फिलहाल इन पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

रिसर्च वर्क और कमर्शियल वैल्यू के बीच बेहतरीन संतुलन बनाया गया है: लेखक जयंत

e224a9079a1f7600bcd22c886fee034d113a30f2b70c3e05ffeaf7601efc7038.0

फिल्म इमरजेंसी के एसोसिएट राइटर जयंत सिन्हा कहते हैं, ‘फिल्म में काफी रिसर्च वर्क है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसकी कमर्शियल वैल्यू को दरकिनार कर दिया गया है। दोनों पहलुओं के बीच बेहतरीन संतुलन बनाया गया है। लोग रिसर्च के लिए इंदिरा गांधी से जुड़ी कई ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण जगहों पर गए, जैसे इंदिरा गांधी स्मारक, फिर लखनऊ विधानसभा की लाइब्रेरी। तत्कालीन लोकसभा की कार्यवाही को किताब के रूप में रखा गया है। वहां से हमने 1975 से 77 तक लोकसभा में क्या-क्या बहसें हुईं और फिर जब इमरजेंसी लगी, उस दौर पर पूरी रिसर्च की है।