Yuva Press

डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले पर कंगना रणौत का बयान, कहा- ‘उन्होंने अपनी छाती पर गोली खाई..’

kangana trump

पेन्सिलवेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास किया गया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। ट्रंप के ऊपर गोली चलाई गई जो उनके कान को पार कर गई। इस मामले की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। देश-विदेश के लोगों के अलावा राजनेता और अभिनेता भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए हैं। पूर्व राष्ट्रपति पर गोलीबारी की घटना से अभिनेत्री-राजनेत्री कंगना रणौत सकते में हैं। साथ ही पोस्ट कर अपना मत रखती नजर आई हैं।

कंगना रनौत ने किया पोस्ट

Kangana Ranaut will contest from Mandi in Himachal 1711350659225 1711350669565

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए कंगना रणौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया। उन्होंने पेन्सिलवेनिया रैली से ट्रंप की दो तस्वीरें साझा कीं। इन फोटो में ट्रंप जख्मी नजर आए हैं। साथ ही उनके कान से खून बहता दिख रहा है। तस्वीर को साझा करते हुए कंगना ने लिखा है, ‘ट्रंप को उनकी रैली में गोली मारी गई, वे इस हत्या के प्रयास में बच गए, लेकिन वामपंथी स्पष्ट रूप से हताश हो रहे हैं। सभी को सावधान रहने की जरूरत है।’

उन्होंने अपनी छाती पर गोली खाई- कंगना

कंगना रणौत ने आगे लिखा, ‘ये लगभग 80 साल का व्यक्ति, कई गोलियां खाने के बाद मुट्ठी बांधकर चिल्लाता है ‘हेल अमेरिका’ ये चुनाव जीतेगा। यह दक्षिणपंथी है, कभी लड़ाई शुरू न करें बल्कि इसे खत्म करने वाले बनें। अमेरिका के लिए उन्होंने अपनी छाती पर गोली खाई, अगर उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं पहनी होती तो वे इस हत्याकांड में बच नहीं पाते।’

kangana ranaut 2024 03 f9e99e9e250923d96774337d4b55a084

कंगना रणौत ने अपने नोट में आगे लिखा, ‘वामपंथी विचारधारा मुझे हमेशा आश्चर्यचकित करती है, वामपंथियों का दक्षिणपंथियों से मुख्य मतभेद यह है कि दक्षिणपंथी हिंसक हैं, उन्हें धर्म के लिए लड़ना पसंद है और वामपंथी मूल रूप से प्रेम और शांति में विश्वास करते हैं, इसलिए जागरूक वामपंथियों ने ट्रंप को मारने की कोशिश की, ताकि नफरत और हिंसा जीत न सके।’

1712288806 9648

बताते चलें कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जान लेने की कोशिश की गई। पेन्सिलवेनिया की एक रैली में ट्रंप ने भाषण देना शुरू ही किया था कि तभी गोलियां चलने लगीं। गोलीबारी की घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। हमले में गोली ट्रंप के कान से होकर निकली जिससे उनके कान से खून निकलने लगा। इसे देखते ही ट्रंप को तुरंत मंच से नीचे ले जाया गया।