Yuva Press

Vicky Kaushal से शादी करने से पहले Katrina Kaif ने गुजारी है इन अभिनेताओं के साथ रात, एक के साथ तो आज भी है संबंध

8b6c22c87f036b41fa000456a1e93ee3385a31c7014473fc86f7ff506a48c32d.0

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी आज के समय में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ये दोनों आज तक बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक हैं, जिन्हें हर कोई खूब पसंद करता है और जब से इन दोनों ने शादी की है तब से ये जोड़ी हर किसी को पसंद आ रही है। वहीं इनकी पर्सनल लाइफ की खबरें भी अक्सर मीडिया में आती रहती हैं, जिसे लेकर दोनों की खूब चर्चा होती है और हर कोई इनकी बारे में जानना पसंद करता है। इसी प्रकार अब एक बड़ी खबर आई है और कहा जा रहा है कि विक्की कौशल से शादी करने के बाद अब यह सच्चाई सामने आ गई है कि कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड के कई ऐसे कलाकार हैं। जिनके साथ उन्होंने काफी समय बिताया है और अब यह खबर मीडिया में चर्चा का बड़ा विषय बन गई है।

 

कैटरीना कैफ ने अक्षय कुमार के साथ बिताया था काफी वक्त

c2f4d7451d3c2b9bec5819262c21e657d26596c01c12082d5562bbfbacedc6ee.0

कैटरीना कैफ का शादी से पहले कई बॉलीवुड एक्टरों के साथ खास रिश्ता था, जिसके कारण आज कैटरीना की चर्चा हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कैटरीना ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं और कई अभिनेताओं के साथ फिल्मों में काम भी किया है।

0dec8b3e977719aa5fadf70e68479f4818cd5fc56d4565e4ad875b59c04cd6ac.0

 

वहीं इसी प्रकार कैटरीना ने अक्षय कुमार के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है। अक्षय कुमार के अलावा कैटरीना के रणवीर कपूर के साथ भी रिलेशनशिप में होने की खूब खबरें आई थीं और सभी ने इस खबर की जमकर चर्चा की थी, मगर इससे भी ज्यादा चर्चित एक खबर है, जिसकी चर्चा आज भी खूब होती है, वो हम आपको आगे बताते हैं।

 

कैटरीना कैफ आज भी इस एक्टर के साथ बिता रही हैं खास वक्त

54b985821be66e37882089dc85b2844c0e10c1a7f093b5ac21ee746697e98b86.0

कैटरीना कैफ का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है, जिसकी इस समय काफी चर्चा हो रही है, वहीं एक मात्र ऐसे एक्टर भी है, जिनके साथ कैटरीना का नाम अक्सर जोड़ा जाता है और उनकी जोड़ी भी सभी को बहुत पसंद थी, मगर फिर कैटरीना की शादी के बाद इस एक्टर ने कैटरीना से दूरी बना ली, परंतु अब एक बार फिर कैटरीना इस एक्टर के साथ खास वक्त बिताती नजर आ रही हैं।

b4437cdd78553e1d8fff8b5b1f7d9d0f1a479bf62fe4bb02ed2d1b05afbee6d3.0

जिस अभिनेता के साथ उनका नाम हमेशा जोड़ा जाता है, वो हैं सलमान खान। यह खबर तब सुर्खियों में आई थी जब सलमान खान ने कैटरीना से शादी करने के बाद उनसे दूरी बना ली थी, परंतु अब एक बार फिर कैटरीना सलमान के साथ नजर आ रही हैं, क्योंकि कैटरीना और सलमान की फिल्म टाइगर 3 जल्द ही आने वाली है और इस फिल्म की शूटिंग के चलते दोनों साथ नजर आ रहे हैं।