Yuva Press

कियारा आडवाणी ने दी सिद्धार्थ से शादी के बाद बहुत बड़ी खुशखबरी, सोशल मीडिया पर लगी बधाइयों की बौछार 

e03dc28619c1b15ea1d38002cc82bd2d68840c427fb68cd91eeb7ae1d13e896a.0

कियारा आडवाणी को किसी इंट्रो की जरूरत नहीं हैं। इस खूबसूरत एक्ट्रेस की बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती का हर कोई दीवाना है और सभी का कहना है कि कियारा आने वाले समय में भी बॉलीवुड पर राज करेगी। कियारा आडवाणी के लिए यह साल काफी खुशियों भरा वर्ष साबित हुआ है, क्योंकि उन्होंने फरवरी के महीने में ही अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी कर ली थी और अब उनकी जिंदगी में ऐसी खुशियां आ गई हैं कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं हैं। आइए आपको बताते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर में ऐसी कौन सी खुशखबरी आई हैं, जिससे अब हर कोई जश्न मनाता नजर आ रहा है।

 

सिद्धार्थ और कियारा जी रहे है खुशाल जिंदगी

fcee3b919c731dde33e64b3bb10e36791ffb856d5da4a1ce1e9db392ca1baa86.0

फिल्म शेरशाह के बाद से लोगों ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी को पसंद करने लगे थे और जब से इन दोनों स्टार्स ने एक दूसरे से शादी की है तब से लोग इन्हें बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी कहते आ रहे हैं। हाल ही में अब कियारा आडवाणी ने रविवार को एक ऐसी खुशखबरी सबके साथ शेयर की है, जिसे देखकर हर कोई उन्हें बधाई देने लगा है। दरअसल ये खुशखबरी कियारा आडवाणी के पिता से जुड़ी है, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।

 

ऐसे किया सेलिब्रेशन

5baedc0b9e39620fff320a59cd62efd5b77ebbb7fca8cbc2326d2885234a8040.0

बता दे कि कियारा आडवाणी के फैंस जिस खुशी का इंतजार कर रहे थे, वो आखिरकार सबके सामने आ ही गई। हालांकि लोगों को लग रहा था कि कियारा आडवाणी जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी के बाद नन्हें मेहमान की खुशखबरी देंगी, मगर इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने हाल ही में जो खुशखबरी सुनाई है वह भी कमाल की है। दरअसल, रविवार को कियारा आडवाणी ने अपने पिता की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की जिसमें वह उनके साथ खड़ी नजर आ रही हैं।

6177496b12ede15cd6b724cc6b4d292dabb28c5b4cdd48107c037e0f47794af7.0

इस तस्वीर को शेयर कर उन्होंने रविवार को अपने पापा का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस मौके पर जैसे ही लोगों ने कियारा आडवाणी को अपने पापा के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते देखा कोई बहुत खुश है, क्योंकि मालूम हो कि कियारा आडवाणी अपने पिता को हद से ज्यादा प्यार करती हैं और इसीलिए लोग भी उनके साथ इस खुशखबरी में शामिल हो रहे हैं और उनके पिता को बधाई संदेश दे रहे हैं।