Kiara Advani Pregnancy: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेत्री Kiara Advani ने अपने बहुत प्यारे अंदाज में अपनी Pregnancy न्यूज़ का अनाउंसमेंट किया है. हाल ही में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा में क्यूट पोस्ट शेयर कर फैन्स के साथ इस गुड न्यूज को शेयर किया है. बता दें कि शादी के दो साल बाद कपल ने खुशखबरी दी है कि उनके घर अब नन्हे मेहमान का आगमन होने वाला है.

पोस्ट शेयर कर दी गुड न्यूज (Kiara Advani Pregnancy)
अभिनेत्री Kiara Advani ने हाल ही में अपने Instagram account पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने मां बनने की ख़बर का अनाउंसमेंट किया. कियारा आडवाणी ने पोस्ट शेयर कर लिखा-” हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा आने वाला है.” इसके बाद अभिनेत्री ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की है. बता दें कि अभिनेत्री द्वारा पोस्ट किए गए फोटो में कियारा आडवाणी और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा का हाथ भी नज़र आ रहा है और इस पोस्ट में सफेद कलर के नन्हें-नन्हें मोजे भी हैं.

फैंस समेत कई Stars ने दी बधाई
Kiara Advani Pregnancy न्यूज़ के बाद लोगों ने रिएक्शन देते हुए बधाई दी. वहीं फैंस के अलावा फिल्म जगत के सितारों ने भी कपल Kiara Advani और Siddharth मल्होत्रा को बधाई दी. अभिनेत्री कटरीना कैफ ने पोस्ट पर Congratulations लिखा दिल इमोजी के साथ, कृति सेनन ने भी कपल को बधाई, इनके अलावा सोनू सूद, करण जौहर, नेहा धूपिया और गौहर खान जैसे कई फिल्म जगत के सितारों ने कपल को बधाई दी. वहीं Dharma movies ने कमेंट करते हुए लिखा-” परमानेंट बुकिंग? लोगों के लिए कर लेना प्लीज़ .”

दो साल पहले रचाई थी शादी
Kiara Advani और Siddharth Malhotra 7 फरवरी साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे, अब कपल को दो साल हो गए हैं.कपल ने राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में बड़े धूमधाम से शादी की थी.
कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी?
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव स्टोरी फिल्म “शेरशाह” के दौरान शुरू हुई थी और दोनों के बीच की केमिस्ट्री को देखकर फैंस के दिलों में और भी खास जगह बना गई.अब, शादी के बाद, दोनों का परिवार बढ़ने वाला है, और यह खबर उनके फैंस के लिए एक और खुशखबरी लेकर आई है.
ये भी पढ़ें:Chhaava फिल्म: अल्लू सिरीश ने विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म को बताया ‘माइंड-ब्लोइंग’