Yuva Press

अमीर खान से तलाक को लेकर किरण राव ने कहा- ‘यह एक बहुत ही सुखद तलाक रहा है’

kiran rao Aamir khan 2024 04 a4b5a422f22064c97666e958079c6a14

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान जो मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से भी जाने जाते हैं। आमिर खान और किरण राव एक समय में बॉलीवुड के खूबसूरत कपल में शुमार थे मगर अफसोस ये कपल अब अलग है। 16 साल का लंबा सफर तय करने के बाद इस जोड़े ने 2021 में तलाक ले लिया था। लेकिन तलाक के 3 साल बाद भी आमिर खान और किरण राव को अक्सर साथ देखा जाता है। हाल ही में किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ रिलीज हुई थी, जिसकी रिलीज पर आमिर खान और किरण राव को साथ देखा गया और जिसने सबके होश उड़ा दिए थे। दोनों ने साथ में फिल्म का प्रमोशन किया। दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश दिख रहे थे।

किरण राव ने तलाक पर की खुल के बात !

तलाक के तकरीबन तीन साल बाद किरण राव ने आमिर से अलग होने के बाद की जिंदगी के बारे में बात की। एक इंटरव्यू के दौरान किरण राव ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी कुछ शेयर किया। उन्होंने बातचीत में बताया कि आमिर खान से उनका ‘तलाक लेना’ बेहद सुखद रहा है।

3069537 amir

इंटरव्यू के दौरान किरण ने कहा कि, ‘मुझे ऐसा लगता है कि समय-समय पर आपको अपने रिश्ते को फिर से नए सिरे से डिफाइन करने की जरुरत होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि, हम जैसे-जैसे बड़े होते हैं, हम एक इंसान के रुप में काफी बदलते रहते हैं। हमें अलग-अलग चीजों की जरुरत होती है। मुझे ऐसा लगता है कि मैं तलाक के बाद बहुत ज्यादा खुश हूं। इसे आप एक खुशनुमा तलाक कह सकते हैं।’

22 07 2024 kiran and aamir khan 23763228 m

इंटरव्यू के दौरान किरण ने ये भी बताया कि वह शादी से पहले काफी समय तक अकेली रही थी। उन्होंने अपनी लाइफ और आजादी का पूरा आनंद लिया। उस वक्त उन्हें अकेलापन मेहसूस होता था पर अब नहीं होता क्योंकि अब उनके साथ उनके बेटे आजाद हैं। आमिर के साथ अपने तलाक पर भी किरण ने खुल कर बात की उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता था कि तलाक के बाद लोग अकेलापन महसूस करके परेशान होते हैं, लेकिन मुझे ये कभी महसूस हुआ ही नहीं, क्योंकि मुझे आमिर और अपने परिवार का पूरा सपोर्ट मिला। इसके बाद केवल अच्छी चीजें रही हैं। यह एक बहुत ही सुखद तलाक रहा है।’

‘तलाक लेना आसान नहीं था’

Kiran Rao Aamir Khan 1707648717391

किरण राव ने आगे बढ़ते हुए बताया कि आमिर के साथ तलाक लेना उनके लिए आसान नहीं था। दोनों को इस रिश्ते को खत्म करने में काफी समय लग गया था। किरण राव ने आगे कहा कि उन्हें पता था कि वह तलाक से बच जाएंगी क्योंकि वह ‘अपने और अपने जीवन के लिए स्वतंत्र, व्यक्तिगत समय’ चाहती थीं। अंत में किरण ने कहा कि ‘हमे अलग होने के लिए सिर्फ एक कागज की जरुरत थी। लेकिन ये हम भी जानते हैं कि सही मायने में हम एक दूसरे के लिए क्या मायने रखते हैं। आज भी हमारे बीच बहुत सारा प्यार, बहुत सारा पास्ट है, जिसे मैं कभी खोना नहीं चाहती।’