Yuva Press

Kitchen Hacks: सब्जी में नमक हो गया है ज्यादा?‌ परेशान न हों बस नोट कर लें ये टिप्स

Kitchen Hacks

Kitchen Hacks: नमक सब्जी में ना हो तो कोई ही नहीं रहता वहीं सब्जी में नमक ज्यादा हो जाएं तो कोई भी सब्जी को हाथ नहीं लगाना चाहता है ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपके ऐसे Kitchen Hack को लेकर आएं है जो आपके किचन में बहुत काम का होने वाला है.इस आर्टिकल में हम सब्जी में बढ़े हुए नमक को बैलेंस करने के नुस्खे के बारे में जानने वाले है.तो देर किस की आइए फटाफट जानते हैं इस बेहतरीन kitchen Hacks के बारे में –

Kitchen Hacks

इस Kitchen Hacks से करें नमक को बैलेंस

आटे की लोई

ग्रेवी वाली सब्जी में अगर नमक की मात्रा ज्यादा हो गई है तो आप आटे की छोटी – छोटी लोई ग्रेवी वाली सब्जी में डालकर इसे कुछ देर तक गैस पर रख कर पका लीजिए.कुछ देर तक आपको आटे की लोई को सब्जी में डाल देना है और फिर थोड़ी देर बाद इसे बाहर निकाल लेना है.सब्जी में आटे (Kitchen Hacks) की लोई डालने से ज्यादा नमक को यह सोख लेता है और नमक पहले की तुलना में काफी कम हो जाता. अगर आपके दाल में भी ज्यादा नमक हो गया है तो आप इस टिप्स को जरूर से ट्राई कर सकते हैं.

Kitchen Hacks

नींबू

अगर आपके सब्जी में नमक की मात्रा ज्यादा हो गई है तो आप विटामिन-सी से भरा नींबू का उपयोग कर सकते है. नींबू का उपयोग आप मुख्य रूप से सूखी सब्जी के लिए कर सकते है.

Kitchen Hacks


स्वाद में खट्टा होने की वजह से नमक कम करने में आपके काफी काम आ सकता है. अगर दाल या सब्जी में नमक ज्यादा हो जाए, तो परेशान होने की जगह इसमें तुरंत नींबू का रस मिला लीजिए. अब नींबू का खट्टापन नमक की मात्रा को कम कर देगा और आप अच्छे से खाने को इन्जाय कर सकते है.

ये भी पढ़ें:Recipe: कच्चे पपीते से बनाएं स्वादिष्ट और पौष्टिक रेसिपी, कुछ ही मिनटों में हो जाएगा तैयार

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.