Yuva Press

KKK14:इस दिन से शुरू होगा Khatron ke Khiladi 14, सामने आईं नई अपडेट

Khatron ke Khiladi (KKK14)

KKK14: रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाला स्टंट बेस्ड रियलिटी शो Khatron ke Khiladi 14 (KKK14) का सभी फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है. शो में कंटेस्टेंट का कास्टिंग होना शुरू हो गया है. हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 14 को लेकर अपडेट सामने आईं हैं, जिसमें ये कंटेस्टेंट नज़र आ सकते हैं. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Khatron ke Khiladi 14 (KKK14) में कौन-कौन से सेलेब्स आ सकते हैं नज़र –

KKK14

KKK14 में ये सेलेब्स आ सकते हैं नज़र

KKK 14 को रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जाता है. यह शो स्टंट बेस्ड रियलिटी शो है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट खतरों से खेलते नज़र आते हैं. हालांकि इस बार रोहित शेट्टी के इस एडवेंचर शो की शूटिंग एक बार फिर साऊथ अफ्रीका के केप टाउन में होगी. यहां पर ही सभी कंटेस्टेंट खतरों से खेलकर स्टंट परफॉर्म करेंगे.

KKK14

कब से शुरू होगी KKK14 की शूटिंग?

रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाली खतरों के खिलाड़ी का 14 (KKK14) वे सीज़न की शूटिंग मई के अंत में शुरू होगी. इस शो के कंटेस्टेंट की बात करें तो सबसे चर्चित नाम मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, नील भट्ट और ईशा मालवीय का नाम सामने आ रहा है. हालांकि बिग बॉस 17 के फिनाले वीक में रोहित शेट्टी अपने सदस्यों का चुनाव करने बिग बॉस के घर में भी गए थे.

KKK14

इसके अलावा बिग बॉस ओटीटी से मशहूर हुए Abhisha यानी अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी भी जल्द ही khatron ke Khiladi 14 (KK14) में नज़र आ सकते हैं. हालांकि अभी तक कुछ भी ऑफिशल न्यूज नहीं आई है. हालांकि जब रोहित शेट्टी ने Bigg Boss 17 रनरअप रहें अभिषेक कुमार को शो आफर किया था तो उन्होंने इसे एक्सेप्ट कर लिया था. शो से आने के बाद भी अभिषेक कुमार ने हिंट दिया था कि वह खतरों से खेल सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17 के चलते मेंटली डिस्टर्ब हुई अंकिता लोखंडे, शो को लेकर कहीं ये बात

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.