Krishna janmastmi: आज 26 अगस्त 2024 को कृष्ण जन्माष्टमी है और सभी कृष्ण भक्त इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को उनके सबसे प्रिय भोजन माखन मिश्री का भोग जरूर लगाना चाहिए.इसका भोग लगाने के बाद सभी लोगों में इसका वितरण भी कर सकते हैं तो फिर किस चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं Krishna janmastmi स्पेशल माखन मिश्री बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री ( Krishna janmastmi)
मलाई
साफ दही
स्वाद अनुसार मिश्री आवश्यकतानुसार थोड़े से कटे हुए बादाम
आवश्यकतानुसार केसर
पिस्ता और मेवे

बनाने की विधि
Krishna janmastmi special माखन मिश्री बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बड़े बर्तन में दही डाल लीजिए.
इसके बाद यदि आपके पास मथनी है तो उसका इस्तेमाल कर सकते हैं वरना ब्लेंडर में आप दही ब्लेंड कर सकते है.
दही को अच्छी तरह ब्लेंड करें और उसमें से निकलने वाले मक्खन को एक अलग बर्तन में रखे जब आप दही से मक्खन निकाल रहे हो तो धीरे-धीरे पानी डालते रहे.

इससे मक्खन आसानी से निकल जाएगा और जब मक्खन निकल जाए तो दही को ब्लेंड करना बंद कर लीजिए.
अब मक्खन में मिश्री और बारीक कटा हुआ पिस्ता व बादाम डाल दें। इस तरह आपकी मक्खन-मिश्री का प्रसाद तैयार हो जाएगा.
Krishna janmastmi पर आप इसे भगवान कृष्ण को भोग लगाने के बाद इसे प्रसाद के रूप में सबकों जरूर बांटे.
ये भी पढ़ें:Janamashtmi Special: कृष्ण जन्माष्टमी पर पर लगाएं धनिया पंजीरी का भोग,नोट कर लें रेसिपी