Yuva Press

Krrish 4 में ऋतिक रोशन के साथ कंगना या प्रियंका नहीं ये अभिनेत्री नज़र आएंगी , एंट्री हुई पक्की

Krrish 4

Krrish 4: Bollywood की सबसे मशहूर और सक्सेजफुल सुपरहीरो फिल्म फ्रेंचाइजी कृष के चौथी पार्ट का फैन्स को बेहद बेसब्री से इंतजार है. ऋतिक रोशन स्टारर Krrish फिल्म को लेकर आए दिन लेटेस्ट अपडेट सामने आते रहते है. लेकिन इस समय कृष 4 एक्ट्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.

जी हां, आपने सही सुना Krrish 4 के अभिनेत्री को लेकर खबरें सामने आ रही है बता दें कि यह हिरोइन ना ही प्रियंका चोपड़ा और ना ही कंगना रनौत. तो चलिए बताते हैं कौन हैं वह अभिनेत्री जो सुपर हीट मूवी Krrish के चौथे पार्ट में दिखाई देगी-

Krrish 4

Krrish 4 से नज़र आएगी ये अभिनेत्री

ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म कृष के चौथे पार्ट से जुड़ी एक लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है. जिसमें फिल्म के अभिनेत्री से जुड़ी ख़बरें सामने आ रही है और इस ख़बर पर मोहर खुद ऋतिक रोशन के पिता और फिल्म का डायरेक्टर राकेश रोशन लगाई है.

दरअसल,ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर द रोशंस डॉक्युमेंट्री-सीरीज (The Roshans) को रिलीज किया गया. जिसमें रोशन फैमिली के संघर्ष और सफलता की इनसाइड स्टोरी को दर्शाया गया‌ और इसे ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला.इस सीरीज को लेकर हाल ही में राकेश रोशन ने सक्सेस पार्टी होस्ट की.

Krrish 4

इस पार्टी में अभिनेत्री रेखा भी राकेश रोशन के साथ नज़र आई और इसी दौरान राकेश रोशन से कृष 4 में रेखा के नज़र आने को लेकर सवाल पूछा. जिस पर उन्होंने हामी भरते हुए कहा कि सब कुछ है, आपको देखने को मिलेगा.राकेश रोशन के इस बयान से ये साफ होता है कि ऋतिक रोशन स्टारर कृष 4 में आपको रेखा की झलक देखने को मिलेगी.

Krrish 4

कोई मिल गया” से अभिनेत्री रेखा इस सुपरहीरो फिल्म का हिस्सा है कृष और कृष 3 में उन्होंने अहम भूमिका को अदा किया है. अब उम्मीद है कि Krrish 4 में एक बार फिर से वह अपनी कमाल की एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लेंगी. हालांकि, कृष 4 की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Krrish 4

क्या Priyaka Chopra भी बनेंगी फिल्म का हिस्सा?

Hrithik Roshan के साथ पिछली दो कृष में अभिनेत्री Priyanka Chopra नज़र आई हैं. इस मूवी में उनकी मौजूदगी गहरा छाप छोड़ गई है. लेकिन अब जब प्रियंका ने बॉलीवुड से दूरी बना ली है तो क्या वह Krish 4 के लिए वापसी करेंगी या फिर उनकी जगह राकेश रोशन किसी अन्य एक्ट्रेस को कास्ट करेंगे. यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025 में viral हुई मोनालिसा बनेंगी अभिनेत्री?…. मिला फिल्म का ऑफर

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.