Laughter Cheff 2: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला लाफ्टर शेफ्स का दूसरा सीजन दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है, और अब यह टीआरपी चार्ट पर भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवा चुका है.
शो में मनोरंजन का एक नया अंदाज देखने को मिल रहा है, और अब आगामी एपिसोड में वेलेंटाइन डे का विशेष विषय लिया गया है. हाल ही के प्रोमो में, एल्विश यादव और उनकी गर्लफ्रेंड के बीच मस्ती भरी टांग खिंचाई हो रही है, जो दर्शकों को और भी आकर्षित कर रही है.

वहीं, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जोड़ी एक बार फिर से मुश्किलों का सामना करती हुई नज़र आ रही है, जो इस शो की रोमांचक कहानी में एक और दिलचस्प मोड़ जोड़ेगी.शो के हाल ही के प्रोमो (Laughter Cheff 2) में Ankita Lokhande के पति Vicky Jain ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे सभी के लिए मुंह खुले के खुले रह गए-

Laughter Cheff 2 में सामने आया नया Promo
Laughter Cheff 2 का हाल ही में इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें भारती सिंह “कुछ कुछ होता है” से मिसेज ब्रिगेंज़ा के रोल में हैं और वह विक्की और अंकिता से पूछती हैं “प्यार क्या है?” अंकिता ने जवाब देते हुए कहा, “प्यार एक ऐसी चीज है जो बहुत सुंदर सी होती है, उसमें झगड़े भी होते हैं.” यह सुनकर जब विक्की हंसने लगते हैं, तो कृष्णा अभिषेक बीच में आते हैं और कहते हैं, “एक शब्द आपने गलत बोल दिया कि झगड़ा भी होता है, झगड़े ही होते हैं.”

पति Vicky jain की बात सुनकर चौंकी Ankita Lokhande
जब प्रोमो में अंकित लोखंडे झगड़े वाली बात बोलती है तब मनारा चोपड़ा “आउझझझ” बोलती है और इस पर कृष्णा अभिषेक कहते हैं कि “एक वर्ड आपने गलत बोल दी…” इस पर अंकित लोखंडे पूछती है क्या? इस पर कृष्णा अभिषेक बोलते हैं “झगड़ा भी…. झगड़ा ही होता है…” इस पर विक्की जैन जोर-जोर से हंसने लगते हैं. आगे विक्की जैन कहते हैं “मुझे कई बार ये लगता है के शायद ये प्यार हुआ नहीं था, ये शायद थोपा गया था.”

जहां बाकी सभी लोग इस मजाक पर जोर-जोर से हंसने लगे, वहीं कश्मीरा, अंकिता और भारती इस बयान से चौंक गई. विक्की जैन के कमेंट के बाद मेकर्स ने श्रीदेवी की “नगीना” का गाना लगा दिया है.
ये भी पढ़ें :MTV Roadies: आते ही छाया रोडिज का 20 वा सीज़न,रणविजय सिंघा की हुई दमदार वापसी