Yuva Press

Laughter Cheff 2: शो से खत्म एल्विश यादव का सफर?FWICE अध्यक्ष ने चैनल को चिट्ठी लिख तुरंत हटाने की मांग

Laughter Cheff 2

Laughter Cheff 2: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव इन दिनों “लाफ्टर शेफ्स 2” में नज़र आ रहे हैं. वहीं अब खबरें हैं कि उनका शो से जर्नी खत्म हो सकता है. दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 2 विनर पर रेव पार्टी के लिए सांपों के जहर का इस्तेमाल और इसकी तस्करी का आरोप है.

अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ( FWICE ) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने एल्विश यादव के Laughter Cheff 2 में भाग लेने के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. शो में एल्विश की मौजूदगी पर कड़ा विरोध जताते हुए तिवारी ने चैनल को लेटर लिखकर यादव को उनके कॉन्ट्रोवर्शल अतीत के कारण तुरंत Laughter Cheff 2 शो से हटाने का रिक्वेस्ट किया है.

Laughter Cheff 2

FWICE के अध्यक्ष ने Laughter Cheff 2 एल्विश को हटाने की मांग

Bigg Boss ott 2 विनर एल्विश यादव के कॉन्ट्रोवर्शल पास्ट के कारण फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ( FWICE ) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने चैनल को चिट्ठी लिख एल्विश यादव को Laughter Cheff 2 शो‌ से निकालने की मांग की है.अपने पत्र में तिवारी ने लिखा है, “हम एल्विश यादव के प्रमोशन की कड़ी निंदा करते हैं.जैसा कि आप अच्छी तरह से जानते हैं, उन्होंने बिग बॉस 18 के प्रतियोगी चुम दरंग के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी काफी आलोचना हुई है.

Laughter Cheff 2

इसके अलावा, उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें सांप के जहर वाली रेव पार्टी मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी. रेव पार्टियों में कथित तौर पर सांप के जहर की व्यवस्था करने के आरोप में उन पर नोएडा में वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत कानूनी आरोप भी हैं.”

Laughter Cheff 2

बीएन तिवारी ने किया एल्विश यादव के कामों की कड़ी निंदा

आगे बीएन तिवारी ने कहा, “हमारे देश के युवा उन्हें बहुत पसंद करते हैं और उनकी हरकतें उन्हें अवैध गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करती हैं. हम उनके उन सभी कामों की कड़ी निंदा करते हैं जो सोशल वेलफेयर और हमारे देश के वैल्यूज़ के खिलाफ़ हैं.”

Laughter Cheff 2

आगे उन्होंने कहा, “हम कलर्स चैनल द्वारा एल्विश यादव को बढ़ावा देने पर कड़ी आपत्ति जताते हैं और आपसे अनुरोध करते हैं कि समाज और देश की भलाई के लिए आप उनके साथ अपना जुड़ाव बंद कर दें. हमें उम्मीद है कि आप मामले की गंभीरता और हमारी चिंताओं को समझेंगे. हम आपकी तत्काल और आवश्यक कार्रवाई की उम्मीद करते हैं.”अब इस चिट्ठी के बाद सभी की निगाहें चैनल के रिएक्शन पर है.

ये भी पढ़ें :Laughter Cheff 2: शो के दौरान Ankita Lokhande के पति Vicky Jain ने कहा प्यार हुआ नहीं थोपा गया…., खुले रह गए सबसे मुंह

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.