Yuva Press

Lauki kheer: नवरात्रि के व्रत में झटपट से मिनटों में बनाएं लौकी का खीर, पढ़ें आसान रेसिपी

Lauki kheer

Lauki Kheer: अगर आप नवरात्रि के व्रत में झटपट से स्वाद से भरपूर उपवास की रेसिपी की तलाश में हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत स्पेशल होने वाला है. आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं बेहद लज़ीज़ (Lauki Kheer) लौकी की खीर की रेसिपी. तो चलिए फिर बिना देरी फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Lauki kheer

आवश्यक सामग्री (Lauki Kheer)

आधा किलोग्राम लौकी
दो बड़े चम्मच काजू
दो बड़े चम्मच बादाम
दो हरी इलायची
आधा कप गुड़
एक लीटर दूध
दो चम्मच घी

Lauki kheer

बनाने की विधि

Lauki Kheer बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन में दूध डालें और मीडियम आंच पर उबाल लेना है.

अब आपको लौकी (Lauki Kheer) को धोकर छील लें और कद्दूकस कर लेना है और इसके बाद लौकी का पूरा एक्स्ट्रा पानी निकाल कर लौकी को अलग कर लेना है.

अब एक कढ़ाई लें, इसमें घी डालकर गर्म कर लेना है और अब इसमें कद्दूकस की हुई लौकी डालें और 10-15 मिनट तक भून लेना है.

अब उबलते दूध में भुना हुआ घी, चीनी और पिसी हुई इलायची डालकर मिला लेना है और
इसके बाद इसमें किशमिश और अपने मनपसंद ड्राई फ्रूट्स डाल देना है.

Lauki kheer

अब इसे चलाते हुए मीडियम आंच पर गाढ़ा होने तक करीब 10-15 मिनट तक पका लेना है.

इसके बाद गैस ऑफ कर लेना है और खीर को थोड़ा ठंडा होने के लिए छोड़ देना है.अब इसको किसी बाउल में निकाल लें और कम से कम 1-2 घंटों तक फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख देना है.

बस तैयार है आपका स्वादिष्ट (Lauki Kheer) लौकी की खीर बनकर तैयार हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:Navratri Recipe: नवरात्रि के व्रत में झटपट से तैयार करें केले का खीर,नोट कर लें आसान रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.