Yuva Press

Lauki Raita: गर्मियों में बनाएं बेहद लज़ीज़ लौकी का रायता, डाइजेशन को करेगा बेहतर

Lauki Raita

Lauki Raita: गर्मियों के मौसम में अक्सर हम ऐसे रेसिपी की तलाश में रहते हैं जो हमारे शरीर को ठंडक भी पहुंचाए और हमारे डाइजेशन सिस्टम को भी सही रखें.ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाएं हैं बेहद लज़ीज़ Lauki Raita की बेहतरीन रेसिपी. बहुत से लोग लौकी के सब्जी के नाम पर मुंह बना लेते हैं ऐसे में उनको लौकी से बनी यह रायता की रेसिपी बहुत पसंद आएगी. तो चलिए फटाफट जानते हैं Lauki Raita की लज़ीज़ रेसिपी –

Lauki Raita

आवश्यक सामग्री (Lauki Raita)

एक छोटी साईज लौकी
एक चम्मच घी
दो कटोरी दही
आधा चम्मच जीरा
दो हरी मिर्च
एक चम्मच हरी धनिया पत्ती
एक चुटकी हींग
स्वादानुसार नमक

Lauki Raita

बनाने की विधि

Lauki Raita बनाने के लिए सबसे पहले आपको लौकी को ले लेना है और इसे अच्छे से धोकर छिलकर कद्दूकस कर लेना है.

अब आपको एक पैन ले लेना है और इसमें दो ग्लास पानी डालकर अच्छे से उबाल लेना है.

अब आपको छन्नी के मदद से आपको लौकी और पानी को अलग कर लेना है और इसे थाली में ठंडा होने के लिए फैला लेना है.

Lauki Raita

फिर आपको एक कटोरी ले लेना है और इसमें दही डालकर अच्छे से भेट लेना है.

अब एक कढ़ाई ले लेना है और इसमें आपको एक चम्मच घी डालकर जीरा और हींग का तड़का लगा लेना है.

फिर इसमें आपको फेटी हुई दही डालकर आपको चलाते रहना है. फिर इसमें लौकी, हरी मिर्च, नमक और धनिया पत्ती मिला लेना है.

बस तैयार है आपका बेहद लज़ीज़ और स्वादिष्ट Lauki Raita तैयार.

ये भी पढ़ें:Panner Paratha: घर पर नाश्ते में झटपट से तैयार करें पनीर का पराठा,नोट कर लें बेहतरीन रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.