Yuva Press

Lauki Recipe: सेहत और स्वाद का खजाना है लौकी की ये स्वादिष्ट मिठाई , कुछ ही मिनटों में हो जाएगा तैयार

Lauki Recipe

Lauki Recipe: आपने लौकी से बनी बहुत सी रेसिपी ट्राई की होगी लेकिन क्या कभी लौकी की मिठाई ट्राई की है? अगर नहीं तो आपको एक बार जरूर लौकी से बनी यह मिठाई वाली (Lauki Recipe) जरूर ट्राई करनी चाहिए. यह स्वाद में इतनी लाजबाव होती है कि आप सभी मिठाइयों के स्वाद को भूल जाएंगे तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Lauki Recipe

आवश्यक सामग्री (Lauki Recipe)

एक किलो पतली और छोटी लौकी
आधा लीटर दूध
कुछ केसर के धागे
1/4 कप देशी घी
पांच छोटी इलायची
दो बूंद नींबू का रस
हरा रंग फूड कलर
3/4 कप चीनी
भुने हुए ड्राई फ्रूट्स (सूखे मेवे)

Lauki Recipe

बनाने की विधि

लौकी से बनी हुई स्वादिष्ट रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले आपको लौकी को धोकर अच्छे से छील लेना है और मीडियम साइज काट लेना है.

अब आपको लौकी को पका लेना है और एक एक प्रेसर कुकर मे एक चौथाई कप में देशी घी को डालकर गरम कर लेना है और सभी कटे हुए लौकी, थोड़ा केशर और नमक को मिला कर इसे अच्छे से मिक्स कर लीजिए .

अब इसे आप धीमी फ्लेम पर इसे भून लीजिए और जब तक की लौकी अपना रंग न बदलने लगे. तब तक लौकी अपना रंग बदल दें तब आप कुकर का ढक्कन बंद करके इसका दो सिटी लगा लीजिएगा.

अब जब तक लौकी पकेगा आपको एक बर्तन में आधा लीटर दूध को डालकर मीडियम फ्लेम पर पका लेना है.जब यह उबलकर आधा हो जाएं तो इसमें दो से तीन बूंद नींबू का रस डाल देना है.

Lauki Recipe

जब दूध और लौकी पक जाएं तो आपको हाई फ्लेम पर लौकी को पका कर सारा पानी सूखा लेना है.अब लौकी में आपको उबला हुआ दूध डाल लेना है.

मैश करते हुए इसे पका लेना है और गाढ़ा कर लेना है.फिर मीडियम फ्लेम पर आपको इसमें ग्रीन कलर डाल देना है.

अब लौकी का मिश्रण मिठाई बनाने के लिए तैयार है अब इसमें आपको इलाइची पाउडर डालकर मिला देना है.

अब एक थाली में चिकनाई लगाकर मिश्रण को थाली में डाल लेना है.एक साथ मिलने के बाद इसमें जमने के लिए रख देना है.

अब इसके ऊपर भुनें हुए ड्राई फ्रूट्स डाल देना है अब लगभग एक घंटे में लौकी की बर्फी जम जाएगी. इसे पसंदीदा आकार में काटकर स्टोर करके रख लें.अब जब भी मीठा खाने का मन करें खा सकते हैं.

ये भी पढ़ें :Namkin Recipe:शाम के चाय के साथ बनाएं बेहद लज़ीज़ मखाना नमकीन,नोट कर लें रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.