Lip Balm: सर्दियों में अक्सर हमारे पैर और होठ फटने लग जाते हैं खासकर फटे हुए होठ हमारे सारे लुक को बेकार कर देता है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे नेचुरल तरीके से घर पर तैयार होने वाले Lip Balm के बनाने के विधि के बारे में. आप इसे घर पर मिनटों में तैयार कर सकते हैं और सर्दियों में आपके होंठों का ख्याल भी रखेगा तो चलिए बिना देरी किए फटाफट आपके साथ शेयर करते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Lip Balm)
गुलाब की पंखुड़ियां
एक चम्मच नारियल का तेल
एक चम्मच शहद
एक चम्मच वैसलीन

बनाने की विधि
इस Lip Balm को बनाने के लिए सबसे पहले आपको गुलाब की पंखुड़ियों को गुलाब के फूल से तोड़कर इसे आपको अच्छे से धोकर साफ कर लेना है
अब आपको एक बर्तन में गुलाब (Lip Balm ) की पंखुड़ियां डाल देना है और इसमें आधा कप पानी मिला लेना है.
अब आपको इसे ढ़क कर थोड़ा उबाल लेना है और अब इसे छानकर एक कटोरी में निकाल लेना है.
अब आपको गुलाब वाले पानी में शहद, वैसलीन और नारियल तेल मिला लेना है.

अब इसे किसी साफ डब्बे में डाल लेना है और कुछ देर के लिए फ्रीज में रख देना है.
बस आपका सर्दियों में उपयोग होने वाला नेचुरल Lip Balm फ्रिज में जमने के बाद तैयार है. इसे आप जब भी आवश्यकता हो होठों पर लगा सकते है.
ये भी पढ़ें:Hair mask: लम्बे और घने बालों के लिए बनाएं गुड़हल का हेयर मास्क, ऐसे होगा तैयार