Lip Balm: खुबसूरत और गुलाबी होंठ हर लड़की का सपना होता है ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं बेहतरीन Diy Lip Balm. ऐसे में आप इस Diy से नेचुरल तरीके से अपने लिए Lip Balm घर पर बस कुछ ही स्टेप्स में ही तैयार कर सकते हैं. इस लिप बाम का अगर आप नियमित रूप से उपयोग करते हैं तो आपको नेचुरल तरीके से मुलायम और गुलाबी होंठ मिल सकते हैं और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है.तो चलिए जानते हैं इसे नेचुरल तरीके से कैसे तैयार करें आप-

Lip Balm की आवश्यकता सामग्री
10 गुलाब की पंखुड़ियां
दो विटामिन-ई के कैप्सूल
एक चम्मच कच्चा दूध
दो चम्मच एलोवेरा जेल

बनाने की विधि
Diy Lip Balm बनाने के लिए सबसे पहले आपको गुलाब की पंखुड़ियों को धोकर ग्राइंडर में पीस लेना है फिर गुलाब की पंखुड़ियों के पेस्ट को एक कटोरी में निकाल लेना है.
अब आपको इस पेस्ट में थोड़ा सा कच्चा दूध, विटामिन ई कैप्सूल का जेल और एलोवेरा जेल को मिला लेना है.
अब जब इन सभी चीजों का मिश्रण अच्छे से स्मूथ पेस्ट के तौर पर तैयार हो जाए तो तो इसे एक कंटेनर में डाल लेना है.

अब एक छोटे एयरटाइट कंटेनर में बंद करके रख देना और इसे फ्रिज में स्टोर कर लेना है.
अब इसे 3 से 4 घंटे फ्रिज में स्टोर करने के बाद आप गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं लिप बाम का इस्तेमाल आराम से कर सकते है.
इस लिप बाम के बेहतर रिजल्ट के लिए आप होंठों को अच्छे से साफ करके रात को उपयोग करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:Paneer Tips: घर पर कुछ ही मिनटों में तैयार करें पनीर, बस फोलो करें ये आसन टिप्स