Yuva Press

Lip care: काले होंठों को घर पर बनाएं गुलाबी, ऐसे नेचुरल तरीके से बनाएं लिप बाम

Lip care

Lip care: अगर आप भी केमिकल युक्त लिप प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहें हैं तो आपको भी काले होंठों की समस्या हो सकती हैं. ऐसे में आप महंगे-महंगे प्रोडक्ट के स्थान पर नचुरल तरीके से अपने होंठों को गुलाबी और खूबसूरत बना सकते हैं. आज के समय में सब अपने चेहरे का तो ध्यान रखते हैं लेकिन Lip care करना भूल जाते हैं जिसके परिणामस्वरूप हमारे होंठ काले पड़ जाते हैं.तो चलिए देर किस बात कि फटाफट जानते हैं घर पर नेचुरल तरीके से कैसे बनाएं लीप बाम-

Lip care

ऐसे बनाएं नेचुरल तरीके से लिप बाम (Lip care)

नेचुरल तरीके से Lip balm बनाने के लिए आपको चुकंदर,नारियल का तेल, विटामिन ई कैप्सूल और वैसलीन की आवश्यकता होगी.

स्टेप 1

सबसे पहले आपको चुकंदर को अच्छे तरीके से धोकर उसे पीस लेना हैं.

Lip care

स्टेप 2

अब चुकंदर में से आप दो-तीन चम्मच जूस निकाल लें. अब आपको वैसलीन पीघला लेना हैं और इसमें विटामिन-ई कैप्सूल और चुकंदर का जूस डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना हैं.

स्टेप 3

मिक्स कर लेने के बाद आप इसमें नारियल का तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.अब आप इस मिक्सचर को ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें.

Lip care

स्टेप 4

जब यह ठंडा हो कर जम जाए तब आप इसका इस्तेमाल नेचुरल तरीके से अपने होंठों (Lip Care )के लिए कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें :Makeup Tips: आंखों को और भी खूबसूरत बनाने के लिए,जानें परफेक्ट आईलाइनर लगाने का तरीका

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.