Lip care: काले होठ हमारे पूरे लुक को बेकार कर देते हैं और ऐसे में हमें अपने चेहरे के साथ-साथ होंठों का भी ध्यान रखना जरूरी होता है.ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपके साथ ऐसी होम रेमेडी (Lip care) शेयर करने जा रहे हैं जिसका उपयोग करके आप काले होठों से चुटकियों में छुटकारा पा सकते हैं तो चलिए फटाफट आपके साथ शेयर करते हैं इस होम रेमेडी को और इसके उपयोग करने के तरीके के बारे में –

ऐसे दूर करें काले होठों की समस्या को (Lip care)
नींबू का रस और शहद
काले होठों की समस्या से निजात पाने के लिए आप विटामिन सी से भरपूर नींबू और शहद का उपयोग कर सकते है.यह दोनों ही सामान आपको आसानी से किचन में मौजूद मिल जाएंगे और आप इनका उपयोग करके काले होठों की समस्या से छुटकारा पा सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले आपको नींबू के रस में शहद मिलाकर होठों पर लगाने से होठों का रंग हल्का हो सकता है और इसे रात भर के लिए होठों पर छोड़ देना है. अब सुबह इसे अच्छे से धोकर साफ कर लेना है आप इसे हफ्ते में दो से तीन बार आज़मा सकते हैं यकिन मानिए यह आपके लिए जादूई रुप से फायदेमंद साबित होगा.

नारियल का तेल
काले होठों की समस्या से निजात दिलाने में नारियल तेल बहुत ही कारगर साबित होता है और यह बहुत ही आसान से उपलब्ध भी रहता है. नारियल के तेल में मौजूद विटामिन-ई हमारे होठों को नमी देता है और इसका रंग हल्का करता है. इसे दिन में 3 से 4 बार होठों पर लगा कर देखे आपको अवश्य रूप से काले होठों से निजात मिल जाएगा.

गुलाब की पंखुड़ियां और दूध
काले होठों की समस्या से निजात दिलाने में आपको गुलाब की पंखुड़ियां और दूध बेहद कारगर साबित हो सकते हैं इसके लिए आपको गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर दूध में मिलाकर पेस्ट बना ले इस पेस्ट को होठों पर लगाएं और 15 मिनट के बाद धो लेना है. यकिन मानिए यह होम रेमेडी इतना कारगर है कि बस कुछ ही दिनों के इस्तेमाल से आपको होंठों के रंगत में निखार नज़र आने लगेगा.
ये भी पढ़ें:Hair Tips: अब बढ़ेगी बालों की लम्बाई और काले घने हो जाएगा बाल, जरूर ट्राई करें ये घरेलू नुस्खा