Mahakumbh 2025:महाकुंभ 2025 में आए दिन संगम के अमृत जल में डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से लोग आ रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड की कई हस्तियों की उपस्थिति चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां हाल ही में, अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर की उपाधि ग्रहण कर सुर्खियां बटोरी, वहीं कुछ ही दिनों बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया.अब, एक और हसीना का नाम सामने आ रहा है जिन्होंने बॉलीवुड की चकाचौंध को छोड़कर सनातन धर्म को अपना लिया है, बता दें कि अभिनेत्री Miss India भी रह चुकी है. तो चलिए फटाफट है कौन है यह अभिनेत्री –

ममता कुलकर्णी के बाद एक और अभिनेत्री ने चुना सनातन का राह(Mahakumbh 2025)
ममता कुलकर्णी के बाद जिस अभिनेत्री ने सनातन का राह चुना है वह और कोई नहीं बल्कि
इशिका तनेजा, जो पहले मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड टूरिज्म रह चुकी हैं, अब आध्यात्मिक जीवन की ओर बढ़ चुकी हैं.इशिका ने हाल ही में द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा प्राप्त की है और अब वह “श्री लक्ष्मी” के नाम से जानी जा रही हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीरें
उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह भगवा चोला पहने हुए सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में हैं. इशिका का यह कदम बॉलीवुड की चकाचौंध को छोड़कर आध्यात्मिक जीवन की ओर बढ़ने की दिशा में एक बड़ा बदलाव है. यह भी बताया जा रहा है कि अब वह अपनी नई जीवनशैली में पूरी तरह से समर्पित हैं और भगवान के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित हैं.
इशिका का यह कदम कई लोगों को प्रेरणा दे रहा है, जो समझते हैं कि संसारिक जीवन से हटकर आध्यात्मिकता और आत्मा की शांति की दिशा में बढ़ने का निर्णय भी एक महत्वपूर्ण और साहस से भरपूर कदम हो सकता है.

इस फ़िल्म में नज़र आ चुकी है अभिनेत्री
इशिका तनेजा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और अभिनय से की थी. उन्होंने मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में “पॉपुलैरिटी” और “मिस ब्यूटी विद ब्रेन” जैसे खिताब जीते थे. इसके बाद वह फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी जगह बना पाई. 2017 में आई फिल्म इंदु सरकार में उनके अभिनय को काफी सराहा गया. इस फिल्म में उन्होंने अपने भूमिका से काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
इशिका को राष्ट्रपति अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है, और 2014 में उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब भी जीता था. इसके अलावा, उन्होंने विक्रम भट्ट की मिनी सीरीज हद (2017) में भी काम किया.

हाल ही में इशिका महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद चर्चा में आईं.वहां उन्होंने यह बयान दिया कि महिलाओं को छोटे कपड़ों में डांस नहीं करना चाहिए और जीवन की सच्ची शांति आध्यात्मिकता को अपनाने से ही मिलती है. उनके इस विचार से यह स्पष्ट होता है कि वह अब अपने जीवन को आध्यात्मिकता के मार्ग पर ले जाने की ओर अग्रसर हैं.
ये भी पढ़ें :Mamta Kulkarni : कभी टॉपलेस फोटोशूट, तो अंडरवर्ल्ड कनेक्शन….महाकुंभ में संन्यास लेकर सबको चौंकाया