Yuva Press

Mahakumbh में कटरीना कैफ,सास और विक्की कौशल संग पहूंची महाकुंभ, कहा -“मैं बहुत भाग्यशाली हूं”

Mahakumbh

Mahakumbh: Uttarpradesh के प्रयागराज में जारी Mahakumbh अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. इस दौरान लाखों-करोड़ों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे है. वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स भी इस महापर्व का हिस्सा बन रहे हैं.सोमवार को अक्षय कुमार संगम घाट पर पहुंचे और उन्होंने श्रद्धा के साथ स्नान किया. अब विक्की कौशल की पत्नी, बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी महाकुंभ में पहुंची हैं, और उनके साथ उनकी सासू मां भी मौजूद थी.

Mahakumbh

Katrina Kaif ने Mahakumbh के दौरान परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से आशीर्वाद लिया. उनका स्वागत शिविर में बहुत धूमधाम से किया गया, जहां उन्हें माथे पर तिलक लगाकर और फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया.

कटरीना कैफ और उनकी सास ने शिविर में प्रवचन भी सुना, जिससे इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनते हुए उनका अनुभव और भी खास हो गया. अभिनेत्री की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं, जिससे उनके फैंस और श्रद्धालु भी इस पल का हिस्सा बन रहे है.

सास वीना कौशल के साथ संगम में लगाई डुबकी

Katrina Kaif ने Mahakumbh में उपस्थित होकर सभी को हैरान कर दिया. Social media पर एक विडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें कटरीना कैफ और उनकी सास वीना कौशल पहले लोटे में दूध और फूल से गंगा मैया का अभिषेक कर रही है. और इसके बाद मंत्रो का जाप कर संगम के बीच वह डुबकी लगा रही है.

इसके बाद दोनों ने सूर्य को अर्घ दिया और प्रणाम किया. बता दें कि इस विडियो के बाद फैन्स कटरीना कैफ की तारिफ कर रहे हैं और उन्हें सच्चा सनातनी बता रहे हैं.

Mahakumbh

Katrina Kaif ने खुद को बताया भाग्यशाली

Uttar Pradesh के Prayagraj में। पहूंची Bollywood की डिवा कटरीना कैफ ने कहा, “मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि मैं इस बार महाकुंभ आ सकी. मैं रियलिटी में बहुत खुश और ग्रेटफुल हूं. मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. मैं अभी यहां अपना अनुभव शुरू कर रही हूं.मुझे यहां की ऊर्जा, सुंदरता और हर चीज का महत्व पसंद है. मैं यहां पूरा दिन बिताने के लिए उत्सुक हूं.”

Mahakumbh

Akshay Kumar भी देखें थे Mahakumbh में

अभिनेत्री Katrina Kaif से पहले रविवार को Akshay Kumar भी संगम पहुंचे थे और उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई थी. अक्षय कुमार को देखने के लिए फैंस की तगड़ी भीड़ उमड़ी थी.

अब तक Uttarpradesh के Prayagraj स्थित Mahakumbh में विक्की कौशल, सिंगर कैलाश खेर, अनुपम खेर, हेमा मालिनी, सोनाली बेंद्रे, राजकुमार राव और एकता कपूर सहित कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स आ चुके है. उन्होंने अपनी सास वीना कौशल के साथ दूध और लोटे में फूल लेकर गंगा अभिषेक किया और डुबकी लगाते हुए मंत्रो का उच्चारण कर सुर्य को अर्घ देते हुए प्रणाम भी किया.

ये भी पढ़ें :Rashifal:महादेव को बहुत प्रिय है ये 4 राशि, महाशिवरात्रि से खुलेंगे किस्मत के द्वारा

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.