Yuva Press

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर लगाएं ये मेहंदी के डिजाइंस, यहां से ले Idea

Mahashivratri

Mahashivratri 2024: आज 8 मार्च को Mahashivratri मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सभी शिव भक्त व्रत रखते हैं और अपने मनोकामना के लिए पूजा आराधना करते हैं.

Mahashivratri

Mahashivratri का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है इस दिन शिव और पार्वती मां का विवाह हुआ था. इस अवसर पर सभी औरतें और लड़कियां अपने मनोकामना के लिए उपवास करती हैं और अपने हाथों पर सुंदर-सुंदर मेहंदी भी लगाते हैं. तो चलिए देखते हैं बेहतरीन मेहंदी के डिजाइंस –

Mahashivratri

Mahashivratri पर ट्राई करें ये मेहंदी के डिजाइंस

Mahashivratri पर सभी सुहागन और लड़कियां उपवास करती है और अपने हाथों पर सुंदर-सुंदर मेहंदी के डिजाइंस लगाती है.आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में बेहतरीन मेहंदी के डिजाइंस लाएं और यह डिजाइंस सुंदर होने के साथ-साथ बहुत आसान तरीके से बनकर भी तैयार हो जाती है.

Mahashivratri

शिव पार्वती की मेहंदी डिज़ाइन

Mahashivratri पर आप अपने हाथों पर शिव पार्वती की मेहंदी डिज़ाइन लगा सकती है. Mahashivratri पर लगाने के लिए यह सबसे खूबसूरत और सरल डिज़ाइन है.आप चाहें तो इसे भी आसानी से घर पर बना सकते हैं. इस डिज़ाइन में जैसे आप हाथों पर फुल बनाते हैं उसके जगह पर शिव का खुबसूरत डिज़ाइन या फिर त्रिशूल की खुबसूरत डिज़ाइन बनवा सकती है.

Mahashivratri

शिवलिंग वाली मेहंदी डिजाइन

अपने शिवरात्रि को स्पेशल बनाने के लिए आप चाहें तो अपने हाथों में शिवलिंग का डिजाइन बना सकती है. अगर आपको को हैवी लुक वाली मेहंदी पसंद आती है तो आप शिवलिंग के साथ इसे छोटे-छोटे डिज़ाइन के साथ सजा सकती है और अगर सिंपल डिज़ाइन पसंद है तो आप सिंपल शिवलिंग बनाकर उंगली पर डिज़ाइन सजा कर छोड़ सकती है.

Mahashivratri

ये भी पढ़ें:Mehndi Designs: त्योहार और शादी के लिए बेस्ट हैं ये मेहंदी डिजाइन्स,आज ही करें ट्राई

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.