Yuva Press

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर लगाएं ये खूबसूरत Mehndi Design, बला की खूबसूरत लगेगी आप

Mahashivratri 2025

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि का पर्व हिन्दू धर्म में बेहद पवित्र माना गया है.इस दिन भोलेनाथ और मां पार्वती का विवाह हुआ था यानी शिव और शक्ति का मिलन हुआ था. महाशिवरात्रि के दिन महिलाएं 16 सिंगार करती है जिसमें मेहंदी लगाना भी शामिल है. इस दिन महिलाएं उपवास रखती है और पूजा अराधना भी करती हैं. इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 26 फरवरी को मनाया जा रहा है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) पर लगाएं जानें वाले बेहद खूबसूरत Mahendi Design को बताने जा रहे हैं –

Mahashivratri 2025

Mahashivratri 2025 पर बनाएं ये खूबसूरत Mehndi Design

Mahashivratri 2025

फ्लोरल मेंहदी डिजाइन

आप महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) के पर्व पर फ्लोरल मेंहदी के डिजाइन लगा सकते है. फ्लोरल मेंहदी यानी फूलों की डिजाइन वाली मेहंदी. अगर आपको सिंपल और बेस्ट लुक चाहिए तो इससे बेस्ट कोई भी डिजाइन नहीं है और यह बनाने भी आसान रहती है.

शिवलिंग के डिजाइन की मेंहदी

Mahashivratri 2025

महाशिवरात्रि के पवित्र पर्व पर आप शिवलिंग के डिजाइन की मेंहदी को लगा सकते है.अगर आपको शिवलिंग बनाने नहीं आ रहा है तो आप पेन लेकर पहले आउटलाइन बना से फिर फूल पत्तों से अपना हाथ भर लें. यह मेहंदी का डिजाइन यकिनन बेहद सुंदर लगता है.

Mahashivratri 2025

फुल हैंड मेहंदी

अगर आपको महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) पर अपने हाथों में भरी हुई मेहंदी लगानी है तो आप फुल हैंड मेहंदी की डिजाइन को लगा सकते है. इसमें आप अपने पति के नाम को भी छुपा सकते है.

Mahashivratri 2025

ये भी पढ़ें:Mahashivratri Recipe: महाशिवरात्रि पर जरूर ट्राई करें कुट्टू के आटे का ये पकवान, खाकर आ जाएगा मज़ा

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.