सनी लियोन (Sunny Leone) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा हॉट एंड सेक्सी अभिनेत्री मानी जाती है। सनी लियोन बॉलीवुड (Bollywood) की हसिनाओं में से एक ऐसी हसीना है, जो अपने पास्ट के कामों के लिए काफी विवादों मे बनी रहती हैं। सनी लियोन को भले ही उनके पास्ट के कामों को लेकर काफी कुछ सुनना और सहना पड़ा है लेकिन आज उन्होंने अपने काबिलियत के दम पर ढेर सारा प्यार, सम्मान, नाम और शोहरत हासिल कर लिया है।
सनी लियोन के लिए बॉलीवुड में एंट्री लेना काफी मुश्किल था, लेकिन बॉलीवुड के विवादित निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने सनी लियोन के लिए बॉलीवुड नगरी के सारे रास्ते खोल दिए, और उन्हें बॉलीवुड में एंट्री दिलाई।
सनी लियोन के साथ भी महेश भट्ट ने कर दिया ऐसा कांड
जिस व्यक्ति की वजह से आज सनी लियोन का इतना नाम है, उसी व्यक्ति की पोल सनी लियोन ने सबके सामने खोलकर रख दी है। यह बात किसी से छुपी नही है कि डायरेक्टर महेश भट्ट का चरित्र पूरे इंडस्ट्री में खराब है। महेश भट्ट के साथ काम की हुई कई अभिनेत्रियों ने उनके साथ हुए गंदे काम के बारे में शिकायत तक की है।
अब ऐसे में सनी लियोन ने भी महेश भट्ट को लेकर अपने ब्यान से सबको चौंका दिया है। सनी लियोन ने अपने शुरुआती संघर्षों के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे वो यहां नई-नई आई थी, और महेश भट्ट ने उन्हें अकेले मिलने के बुलाया था और उनके साथ बेहद ही चौंकाने वाला काम किया था।
सनी लियोन ने सालों बाद खोले महेश भट्ट के काले राज़
सनी लियोन ने बताया कि जब वह भारत में बिग बॉस (Bigg Boss) शो करने के लिए आई थी, तब वह महेश महेश भट्ट को जानती भी नहीं थी लेकिन महेश भट्ट ने उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका दिया था।
महेश भट्ट के बारे में आगे बताते हुए सनी लियोन ने बताया कि वैसे तो उन्होंने कई लोगों से उनका नाम सुना था लेकिन पहली बार जब उनसे मुलाकात हुई तो वह उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाई।
सनी लियोन खुद मानती है कि आज बॉलीवुड में उनकी जो खास पहचान बन चुकी है उसकी सबसे बड़ी वजह महेश भट्ट ही है। बता दे, महेश भट्ट ने सनी लियोन को 2012 में आई फिल्म जिस्म (Jism 2) में कास्ट कर उनकी किस्मत बदल डाली थी।