Yuva Press

Mahindra Electronic Thar: बेहतरीन माइलेज, रेंज के अलावा बहुत तगड़े फीचर्स होने के बाद भी मात्र इतने में मिलेगी थार!

mahindra thar electric left front three quarter7

महिंद्रा मोटर्स (Mahindra Motors) ने हमेशा से ही अपनी गाड़ियों में गजब के बदलाव लाते रहा है इसी खासियत से महिंद्रा को ऑटोमोबाइल सेक्टर की बेहतरीन कंपनी माना जाता है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में महिंद्रा की एक अलग ही पहचान है सस्ते कीमत पर शानदार गाडियां बनाने का और इसकी यही खासियत इसे सबसे अलग बनाती है। बता दे,15 अगस्त के मौके पर महिंद्रा ने बेहद शानदार तरीके से सभी को अपनी इलेक्ट्रॉनिक थार (Electronic Thar) की झलक दिखाई थी और हाल ही में एक बार फिर महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक थार का नया लुक सबके साथ शेयर किया है, और हर कोई इसके फीचर्स की तारीफ करने लगा है। तो चलिए बताते है महिंद्रा की नई दमदार ईवी थार के बारे में जिसकी चर्चा इस वक्त जोरो शोरो से हो रही है।

फूली स्पेशल फीचर्स से लोडेड होगी महिंद्रा की नई थार!

15 अगस्त के मौके पर महिंद्रा मोटर्स ने अपनी दमदार गाड़ी थार को इलेक्ट्रॉनिक अवतार में पेश किया। अब आपको इस थार की बाकी फीचर्स के बारे में बताते हैं कि जब आप दरवाजा खोलेंगे तो आपको 75 अलग-अलग तरह की धुनें सुनाई देंगी। इतना ही नहीं, जब आप कच्ची सड़कों पर सफर करने के बाद इस गाड़ी को आराम देंगे तो इसके केबिन में एक नली लगी होगी जो इसकी गंदगी को अपने आप साफ कर देगी। इस डबल इंजन गाड़ी की रेंज के बारे में आपको बता दें कि इस गाड़ी को आप एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं, जो इसे बेहद खास बनाता है। इस थार में फीचर्स यहीं नहीं खत्म होते, आगे आपको इसके अन्य फीचर्स के बारे में बताते हैं।

गजब के फीचर्स के साथ मात्र इतने में मिलेगी इलेक्ट्रॉनिक थार!

महिंद्रा की इलेक्ट्रॉनिक थार के अन्य फीचर्स में आपको दमदार माइलेज क्षमता और बेहतरीन रेंज के साथ इस गाड़ी की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार होने वाली हैं। इसमें फास्ट चार्जर का भी विकल्प है, जिससे आप अपनी गाड़ी को 3 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं, जो इसे अन्य गाड़ियों से ज्यादा खास बना रहा है। गजब के फीचर्स जानने के बाद सभी को ऐसा लगा रहा है कि महिंद्रा ने इसकी कीमत बहुत ज्यादा रखी होगी, लेकिन हम आपको बता दें कि इस स्टाइलिश थार को अपना बनाने के लिए सिर्फ ₹400000 चुकाने होंगे। आप इसे 4 लाख रुपये चुकाने के बाद बाकी अमाउंट आसान किश्तों में चुका सकते हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी ने महिंद्रा ईवी थार लेने की रट लगा ली है।