Maruti Suzuki Ertiga MPV 2023: मारुति कंपनी ने सालों से हैप्पी कस्टमर्स कमाए है। मारुति ने कम कीमत में कई ऐसी गाड़ियां लॉन्च करी है जिसे देख सबके पसीने छूट गए और एक बार फिर से मारुति ने धूम मचाने की तैयारी कर ली है। मारुति ने अपनी अर्टिगा का शानदार लुक लॉन्च किया है को इनोवा को मात दे रहा है। जिसमें 26 किलोमीटर की शानदार माइलेज के साथ गजब के मॉडर्न फीचर्स मिलने वाले है। बता दे, मारुति सुजुकी ने फिलीपीन इंटरनेशनल मोटर शो (PIMS) में अपडेटेड (Maruti Ertiga) अर्टिगा यानी ‘अर्टिगा 2023’ को लॉन्च किया। यह 7-सीटर मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) 14 अलग-अलग वेरिएंट और 6 रंगों में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प होगा। इस कार में सिर्फ इतनी ही खूबियां नहीं है, कमाल के फीचर्स के साथ इसकी कीमत भी दिल खुश करने वाली है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी में मिलेंगे लग्जरी फीचर्स!

मारुति ने जब से अपनी नई अर्टिगा एमपीवी (Maruti Ertiga MPV) लॉन्च करी है तब से बाकी ऑटोमोबाइल सेक्टर के बाकी कंपनियों में हड़कंप मच गया है। वहीं मारुति अर्टिगा एमपीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट की जगह 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें स्मार्टप्ले प्रो तकनीक है, जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार तकनीक को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में कार ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
मारुति सुजुकी अर्टिगा का दमदार है इंजन!

मारुति अर्टिगा की सबसे बड़ी खासियत इसका इंजन है जिसने महिंद्रा के साथ साथ बाकी सबकी रातों की नींद उड़ा दी है। वहीं इसके इंजन की बात करें तो मारुति अर्टिगा 1462cc क्षमता और BS6 एमिशन टाइप वाले 4-सिलेंडर इंजन के साथ आएगी। इस कार में 45 लीटर का फ्यूल टैंक है। इसमें 360 डिग्री कैमरे के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक भी मिलेगा।