Yuva Press

Mahindra XUV300: स्मार्टफोन की कीमत में खरीदे कार, बस जल्दी से इस ऑफर के बारे में जान ले!

Mahindra XUV300 kkpB

(Mahindra motors) ने हमेशा से ही अपनी गाड़ियों में गजब के बदलाव लाते रहे है इसी खासियत से महिंद्रा को ऑटोमोबाइल सेक्टर की बेहतरीन कंपनी माना जाता है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में महिंद्रा की एक अलग ही पहचान है सस्ते कीमत पर शानदार गाडियां बनाने का और इसकी यही खासियत इसे सबसे अलग बताती है। बता दे, महिंद्रा की सस्ती गाडियां ही लोगों की पहली पसंद है, इसी कारण से लोग महिंद्रा की ओर अपने आप खींचे चले आते हैं। इसी कारण को देखते हुए महिंद्रा ने अपनी XUV पर एक नया ऑफर सबके सामने पेश करने का एलान किया है। इस गाड़ी की खास बात है इसके लाजवाब फीचर्स और एक स्मार्टफोन की कीमत से भी सस्ता होना। तो चलिए बताते है महिंद्रा की नई दमदार गाड़ी XUV के बारे में जिसकी चर्चा इस वक्त जोरो शोरो से हो रही है।

महज 16000 में आपकी होगी महिंद्रा की XUV300

पिछले साल जब महिंद्रा ने अपनी XUV300 को सड़कों पर उतारा था तो लोग इसे देखकर दीवाने हो गए थे। सभी ने कहा कि यह कार सभी सुविधाओं से लैस है। इस गाड़ी के सबसे खास फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 42 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और इसके साथ ही इसका माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर था। विशाल आंतरिक स्थान और टच सिस्टम के अलावा, वाहन को शक्तिशाली स्टीयरिंग और एयरबैग जैसी सुरक्षा सुविधाएँ भी मिलीं। इतने दमदार फीचर्स के बाद भी इस कार की कीमत इतनी ज्यादा थी कि लोग चाहकर भी इसे अपना नहीं बना पाते थे, लेकिन अब महिंद्रा ने इस कार को सिर्फ 16000 की कीमत में देने का फैसला किया है। आइए आपको बताते हैं कैसे आप मात्र 16000 में इस कार को बना सकते हैं अपना।

ये काम करने के बाद 16000 में आपकी बन सकती है महिंद्रा की XUV 300

महिंद्रा XUV 300 गाड़ी की कीमतों की बात करें तो महिंद्रा ने इसकी शुरुआती कीमत इतनी कम कर दी है कि अब कोई भी व्यक्ति इस गाड़ी को अपना बना सकता है। महिंद्रा ने इस दमदार गाड़ी को महज ₹100000 में अपना बनाने का सुनहरा मौका सबको दिया है। आप मात्र ₹100000 देकर रजिस्टर करा सकते हैं और उसके बाद अगले 60 महीनों तक ईएमआई के तौर पर ₹16000 का भुगतान कर सकते हैं। महिंद्रा के नए ऑफर के बाद अब यह गाड़ी सड़कों पर शानदार तरीके से दौड़ती नजर आएगी और यह गाड़ी हर किसी की पहली पसंद बन जाएगी क्योंकि इस गाड़ी में कम कीमत में सभी खूबियां मौजूद हैं।