Makeup Tips: हम मेकअप तो कर लेते हैं लेकिन आइलाइनर लगाने में बहुत लंबा समय लग जाता है और फिर एक आंख का आइलाइनर दूसरा तो दूसरे आंख का दूसरा. ऐसे में इस परेशानी को टाटा बाय-बाय करने के लिए आज आपके ऐसे Makeup Tips के बारे में जानकारी देने से रहे हैं जिससे आप आसानी से Eyeliner लगा सकते है वो भी मज़ह 10-15 सेकेंड में-

ऐसे कुछ ही सेकंड में लग जाएगा आइलाइनर (Makeup Tips)
बहुत सी लड़कियों को Eyeliner लगाने में जो समस्या आती है वह यह है कि आइलाइनर सीधे होने के बजाय टेढ़ी-मेढ़ी लग जाना, एक मोटी तो दूसरी पतली होना. तो इस परेशान को दूर करने के लिए आप इस हैक को ट्राई कर सकती है –

अगर आप चाहते हैं कि आपकी आइलाइनर या काजल (Makeup Tips) का लाइन बिल्कुल सीधा और परफेक्ट बने, तो ये तरीका अपनाएं-
- किसी क्रीम, लोशन या लिप बॉम की ट्यूब लें, जिसका निकला हिस्सा चपटा हो.
- अब इस चिपटे हिस्से पर आपको हल्के से (Makeup Tips) आइलाइनर या काजल लगाएं.
- अब इस ट्यूब के चपटे हिस्से को अपनी आंखों के ऊपर हल्के से लगाएं, जिससे आपके आंखों में लाइन सीधी बनें.
- अब बाद में एक ब्रश की सहायता से लाइन को थोड़ा सा ब्लेंड या फिनिश करें, और आपका परफेक्ट आई लाइनर तैयार है.
इससे न सिर्फ आपको बिल्कुल सही लाइन मिलेगी, बल्कि समय भी बच जाएगा और आंखों पर एक स्लीक लुक मिलेगा.
ये भी पढ़ें:Makeup Tips: सर्दियों में खरीदने जा रहे हैं मेकअप प्रोडक्ट? तो इन बातों का रखें ध्यान