Yuva Press

Mango Halwa: इस गर्मी घर पर मिनटों में बनाएं आम का हलवा, पढ़ें यूनीक रेसिपी

Mango Halwa

Mango Halwa:फलो का राजा आम गर्मियों के मौसम में हर जगह दिखना शुरु हो जाता हैं. आम न केवल टेस्टी होता हैं जबकि इसके अनेकों फायदे भी होते हैं. आम के सेवन से गर्मियों में स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक रहता हैं. आम के कई डिश तो आपने चखा ही होगा जैसे मेंगो आइसक्रीम,मेंगो शेक,मेंगो कैंडी,मेंगो बर्फी इत्यादि. पर क्या आपने कभी आम का हलवा (Mango Halwa ) चखा हैं. आप जानते हैं कि आम का हलवा भी बनता हैं. चौक गए ना! पर यह चौकने कि बात नहीं है क्यों कि आम के हलवे का आप आसानी से अपने घर में बना सकते हैं.

Mango Halwa

आम का हलवा बनाने के लिए सामग्री (Mango Halwa)

आम का हलवा बनाने के लिए निम्न सामग्री कों तैयार रखना पड़ेगा.

  1. सूजी एक कप
    2.आम का अंदर का गुदा एक कप
  2. देशी घी आधा कप
  3. ड्राई फ्रूट एक कप
  4. दूध एक कप
  5. मैंगो ऐसेन्स आधा चम्मच
  6. इलाइची पाउडर आधा चम्मच
Mango Halwa

आम का हलआ बनाने का आसान तरीका

आम का हलआ (Mango Halwa) बनाना बेहद आसान हैं. इसको तैयार करने से पहले उपयुक्त समग्रीयों कों जरूर इक्क्ठा कर के रख लें.

•सबसे पहले घी कों एक कड़ाही में गर्म कर लें. घी गर्म होने के बाद उसमे सूजी कों डाल कर अच्छे से भून लें. सूजी कों तब तक भुने जब तक सुनहरा न हो जाए.

•सूजी भून जाने के बाद इसमें आम के अंदर का गुदा डाल
दें. गुदे कों सूजी में थोड़ी देर पका लें.

•सूजी में पकाने के बाद अब इसमें दूध डाल दें दूध डालने के बाद इसे चलाते रहें जिससे कड़ाही में कहीं पकडे ना. चलाते हुए इसे पकाते रहें.

Mango Halwa

•दूध डालने के बाद इस मिक्सचर कों करीब 8-10 मिनट तक चलाते हुए पकाना हैं बिल्कुल वैसे ही जैसे आप सूजी का हलवा बनाते हैं पानी डालने के बाद चलाते हैं ठीक वैसे ही.

•10 मिनट करीब बीत जाने के बाद इसमें आपके पास मौजूद एक कप ड्राई फ्रूट,इलाइची पाउडर व मैंगो ऐसेंस कों
भी डाल दें.

•सभी समग्रीयों कों डालने के बाद इसे अच्छे से मिक्स कर लें अब आपका टेस्टी आम का हलवा (Mango Halwa) तैयार हैं. एक प्लेट में निकाल कर इसे सर्व करें.

ये भी पढ़ें:Soyabean Sabzi: घर पर मिनटों में ऐसे तैयार करें बेहद स्वादिष्ट सोयाबिन की सब्जी, पढ़ें आसान रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.