Yuva Press

Mango Yogurt: आम से झटपट तैयार करें मैंगो की दही, पढ़ें आसान विधि

Mango Yogurt

Mango Yogurt: आपने गर्मियों में आम से तैयार होने वाली बहुत सी रेसिपी ट्राई की होगी लेकिन आज हम आपके साथ जो रेसिपी शेयर करने वाले हैं वह बेहद यूनीक होने के साथ-साथ स्पेशल भी है. जी हां आपने सही सुना आज हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं Mango yogurt की रेसिपी तो चलिए बिना देरी फटाफट बताते हैं आपको इसे कैसे बनाकर तैयार करें –

Mango Yogurt

ऐसे तैयार करें Mango yogurt

बहुत से लोग प्लेन दही को देखकर मुंह बनाने लगते हैं, उन्हें प्लेन दही ज्यादा पसंद नहीं आता है. ऐसे में आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे फ्लेवर्ड दही की रेसिपी यानी Mango Yogurt की रेसिपी यह देखने में भी कलरफुल होती है जो बहुत जल्द लोगों को अपने तरफ आकर्षित कर लेती है स्पेशली बच्चों को और स्वाद में तो बेहद लाजवाब होती है. तो चलिए फटाफट जानते हैं इसे कैसे तैयार करें.

mango yogurt smoothie 1 edited 1 scaled

इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको दूध को ले लेना है और इसे मीडियम फ्लेम पर उबालकर गाढ़ा कर लेना है.

अब आपको इसे ठंडा होने के लिए छोड़ देना है क्योंकि दही को जमने के लिए आपको मीडियम तापमान की आवश्यकता पड़ती है.

अब आपको आम के पल्प को निकाल लेना है और मिक्सी में डालकर आपको चीनी के साथ अच्छे से पीस लेना है.

अब जब दूध ठंडा हो जाएं तो आपको इसमें पीसा हुआ मैंगो पल्प को डाल देना है. दोनों को अच्छे तरह से मिक्स करके बर्तन में डाल देना है.

Mango Yogurt

अब दही और दूध के मिश्रण में आपको एक बड़ा चम्मच दही डालकर इसे साइड में दही जमने के लिए 5 घंटे तक छोड़ देना है.

जब यह जम जाएं तो आपको फ्रिज में ठंडी होने के लिए छोड़ देनी है बस हो गया Mango yogurt तैयार.

ये भी पढ़ें :Acidity से छूटकारा दिलाएगा ये स्वादिष्ट चटनी की रेसिपी, सुबह उठते ही पेट हो जाएगा साफ

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.