Yuva Press

Mercedes Benz ने निकाल दी दुनिया की सबसे फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक कार, 4 सेकंड में भागती है 100 की रफ्तार पर!

thumbnail 1 zigwheels images mercedes maybach 6 concept

Mercedes Benz EV Car : आज के दौर में गाड़ियों का क्रेज सभी को है लेकिन हर कोई किसी भी गाड़ी को खरीदने से पहले हजार बार सोचता है कोई ऐसी गाड़ी अच्छे कीमत में मिल जाए जिसमे एक बार ही अच्छा पैसा लगे फिर बेफिक्र होकर मस्त चलाया जाए। यह ख्वाहिश इलेक्ट्रिक कार ही पूरा कर सकती है और ये ख्वाहिश पूरी करने के लिए नामी कंपनी अब बाजार में उतर आई है। बताया जा रहा है यह कार अब तक की सबसे शानदार कारों में से एक है। इस कर को लॉन्च करने वाली कंपनी कोई और नहीं बल्कि मर्सिडीज-बेंज है। इसने इस गाड़ी को बाजार में लॉन्च कर दिया है जिसमें इसमें जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। चलिए आपको इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Mercedes Benz की Ev कार है एकदम जबरदस्त!

PTI10 11 2023 000121A

मर्सिडीज ने अब खुद एक इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी बाजार में लॉन्च कर दी है जिसका नाम मयबच 6 (Maybach 6) है । फीचर्स की बात करे तो मर्सिडीज कंपनी की इस गाड़ी की रेंज भी काफी सटीक है। यह एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। अगर इस गाड़ी की स्पीड की बात करें तो यह 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, जबकि यह महज 4 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। यह एक घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है। इसके अलावा इस वाहन में कई विशेष विशेषताएं हैं। अगर आप इसे खरीदने का मन बना चुके है तो पहले इसके कमाल के फीचर्स के बारे में जान लीजिए!

Maybach 6 में है गजब के फीचर्स!

vision mercedes maybach 6 cabriolet photos and info news car and driver photo 688892 s original

यह दुनिया का अब तक का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रॉनिक वाहन साबित होने वाला है, जो आपको काफी अच्छे फीचर्स के साथ मिलेगा। यह एक ऑल व्हील ड्राइव कार है। इसमें 80 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इस कार में 740 हॉर्स पावर है। सबसे विशेष बात यह है कि इसमें आपको कोई टचस्क्रीन नही मिलेगा। कार से जुड़ी सारी जानकारी ड्राइवर और पैसेंजर को विंडशील्ड पर ही दिख जाती है। इस गाड़ी के डिजाइन की बात करें तो यह एक नाव की तरह है यानी कि इसे नाव के आकार में डिजाइन किया गया है। इसके अलावा कार का इंटीरियर भी काफी शानदार बनाया गया है, जो देखने में काफी शानदार लगता है। अभी तक इस कार की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।