Yuva Press

MG Hector Blackstorm हुई लॉन्च इस SUV का लुक और फीचर्स बना रहा सबको अपना दीवाना, जानें फीचर्स और कीमत

66164edd7cce3

MG Hector Blackstorm Launch: एमजी मोटर इंडिया (MG) ने भारत में नया हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 21.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो 22.75 लाख रुपये तक जाती है। ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म और एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के बाद यह एमजी का तीसरा ब्लैकस्टॉर्म एडिशन प्रोडक्ट है। यह स्पेशल एडिशन ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और रेड हाइलाइट्स के साथ उपलब्ध होगा। इंटीरियर में ब्लैक के साथ गनमेटल हाइलाइट्स देखने को मिलेंगे। हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म 5, 6 और 7 सीट ऑप्शन में उपलब्ध है।

MG Hector Blackstrom का इंटीरियर है बेहद स्टाइलिश

mg hector right front three quarter0

ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में कई जगहों पर डार्क क्रोम का इस्तेमाल किया गया है, जैसे कंपनी का लोगो, अर्गल-इंस्पायर्ड फ्रंट ग्रिल, स्किड प्लेट्स पर इंसर्ट, टेलगेट गार्निश और साइड क्लैडिंग। साथ ही इसमें फोन कनेक्टिविटी वाला बड़ा 14-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो रेगुलर हेक्टर में भी देखने को मिलता है। यह अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट है। एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी सत्येंद्र सिंह बाजवा ने कहा, “एमजी हेक्टर ने 2019 में लॉन्च होने के बाद से भारतीय एसयूवी उत्साही लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल की है। आज हमारे लिए एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि हम हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म संस्करण पेश कर रहे हैं।”

MG Hector Blackstrom के गजब के फीचर्स

MG Hector Hero Shot Dune Brown Color Jpg d69ea29a97

एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी ब्लेड कनेक्टेड टेल लैंप, फुल डिजिटल क्लस्टर (एलसीडी स्क्रीन के साथ), वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस फोन चार्जर, स्मार्ट-की के साथ पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप जैसे कई फीचर्स हैं। नए ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में 100 वॉयस कमांड समेत 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स हैं। इसके लिए एमजी की i-SMART तकनीक दी गई है। यह तकनीक हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कनेक्टिविटी, सेवाओं और एप्लिकेशन को मिलाकर ड्राइविंग को और भी स्मार्ट और मजेदार बनाने में मदद करती है।