Mika Singh: मिका सिंह ने हाल ही में Bipasha Basu और उनके पति Karan Singh Grover के साथ अपने पीछले अनुभव को शेयर किया जिसके बाद सब दंग रह Mika Singh ने खुलासे में यह भी बताया कि दोनों अनप्रोफेशनल बिहेवियर के चलते उनको भारी नुकसान का सामना पड़ा. तो चलिए फटाफट जानते हैं इस controversy के बारे में विस्तार से –

Mika Singh का बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर पर फूटा गुस्सा
Mika Singh ने हाल ही के एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने एक प्रोजेक्ट में बहुत पैसे लगाए थे जिसका शुरूआत बजट 4 करोड़ था. लेकिन अंतिम में इसका बजट 14-15 करोड़ हो गया. अपने इंटरव्यू में मिका सिंह ने बताया कि फ़िल्म के शूटिंग के लिए लंदन में 50 लोगों की टीम गई थी लेकिन बिपाशा बसु के अड़चनें लाना शुरू किया जिससे चीजें बदल गई. बता दें कि मिका सिंह “Dangerous” की मेकिंग के बात कर रहे हैं.

Mika Singh ने बोला ” कर्मों का फल है..”
मिका सिंह ने बताया कि पहले वह करण सिंह ग्रोवर के साथ कम बजट वाली अभिनेत्री को कास्ट करना चाहते थे लेकिन जो उनके बजट में फिट हो जाएं लेकिन बिपाशा बसु ने काफी अड़चनें खडी कर दी. Mika Singh ने बताया कि वह सेट पर लेट आती थी और कुछ सीन्स के जरुरत होने के बावजूद उनके बिहेवियर ने मुश्किल खड़ी कर दी. मिका सिंह आगे कहते हैं कि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के कर्मों का फल है जिसके चलते उन्हें अब काम नहीं मिल रहा है.

सिंगल मिका सिंह ने कहा -” दोनों मेरे चहेते घर पर बैठ है…अगर आप एक इंसान को दूखी करोगे तो भगवान भी देखते हैं.” उन्होंने कहा -” पति पत्नी की फिल्म है तो किसिंग सीन्स होंगे ही लेकिन बिपाशा बसु ने आखिरी समय पर इस पर मना कर दिया. वहीं डबिंग के समय भी दोनों ने बहुत दुःखी किया कभी बिपाशा का गला खराब है तो कभी करण का.” खुलासा करते हुए मिका सिंह ने कहा बहुत कठिनाइयों के बाद वह फिल्म पूरा करने में कामयाब रहे लेकिन भारी नुकसान झेलना पड़ा.”
ये भी पढ़ें:Rozlyn Khan ने शेयर की Hospital रिपोर्ट,झूठी साबित हुई Hina Khan?