Mira Rajput ने शाहिद कपूर के 44वें जन्मदिन पर खास अंदाज में किया विश। प्यार और रोमांस से भरा यह पोस्ट इंटरनेट पर हो रहा है वायरल।
शाहिद कपूर के जन्मदिन पर Mira Rajput का खास प्यार भरा पोस्ट

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर शाहिद कपूर आज (25 फरवरी 2025) अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी पत्नी Mira Rajput ने अपने ‘हमेशा के लिए’ शाहिद के लिए एक बेहद प्यारा और रोमांटिक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर शाहिद के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की और दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा।
Mira Rajput का शाहिद कपूर के लिए खास बर्थडे मैसेज

Mira Rajput ने एक इवेंट से ली गई एक प्यारी तस्वीर साझा की, जिसमें वह और शाहिद साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। मीरा ने सिल्वर कलर का टॉप, लहंगा और जैकेट पहना हुआ है, जबकि शाहिद ब्लैक इंडो-वेस्टर्न लुक में काफी स्टाइलिश लग रहे हैं।
Mira Rajput ने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा,
“मेरी जिंदगी का प्यार, मेरी दुनिया की रौशनी। जन्मदिन मुबारक हो मेरे हमेशा के लिए। हर चीज़ के बीच और अंत में भी, तुम ही वो शख्स हो। सारा जादू तुममें है।”
इस पोस्ट को देखकर साफ जाहिर होता है कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए हैं। शाहिद और मीरा अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार भरे पोस्ट शेयर करते रहते हैं, जिन्हें फैंस भी खूब पसंद करते हैं।
शाहिद और Mira की रोमांटिक केमिस्ट्री पर फैंस का रिएक्शन

Mira Rajput का यह रोमांटिक पोस्ट अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस भी इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया,
“आप दुनिया की सबसे खुशकिस्मत लड़की हैं, क्योंकि आपके पास एकमात्र शाहिद कपूर हैं!”
वहीं, दूसरे फैन ने लिखा,
“हैप्पी बर्थडे शाहिद! आप सबसे वर्सटाइल एक्टर और शानदार इंसान हैं।”
एक और फैन ने शाहिद के शानदार करियर को याद करते हुए लिखा,
“‘इश्क विश्क’ से ‘देवा’ तक, आपका सफर एक सपने जैसा रहा है। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, आपके जीवन में हमेशा सफलता और खुशियां बनी रहें!”
शाहिद कपूर और Mira Rajput की खूबसूरत जोड़ी
शाहिद कपूर और Mira Rajput की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है। दोनों की शादी जुलाई 2015 में हुई थी और आज वे दो प्यारे बच्चों मीशा और ज़ैन के माता-पिता हैं।