Yuva Press

Mirzapur 3 होगी इस दिन रिलीज, मेकर्स ने दी हिंट

8b42ea084949ef02de3da05f25ce569d221915286375b8f8462d1d7bfa38d7dc.0

‘मिर्जापुर 3’ (Mirzapur 3) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। दो धमाकेदार सीजन देखने के बाद अब दर्शक मुन्ना भैया, गुड्डू भैया और कालीन भैया को फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। फैंस लगातार ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज डेट जानने के लिए बेताब हैं लेकिन मेकर्स भी लगातार उनकी बेसब्री बढ़ाने में लगे हुए हैं। ‘मिर्जापुर 3’ के मेकर्स ने पहले सीरीज के इसी साल रिलीज होने का इशारा दिया था। बाद में मेकर्स ने MS3W का कोड हिंट दिया। जिससे लोग सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट का अंदाजा लगाने लगे और उसे डिकोड करते नजर आए।

क्या मेकर्स ने MS3W का खेल खेला?

e98d2509ce978dfd5d99a5bb39f8869f482d22fa25b8fe45fd4abcf4a47750fe.0

कुछ दिनों पहले मिर्जापुर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर मेकर्स ने सीरीज से कालीन भैया, गुड्डू भैया और मुन्ना भैया की तस्वीरें शेयर की थीं। उन्होंने हर तस्वीर के साथ एक लाइन लिखी थी। पहली तस्वीर कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) की थी जिसके साथ लिखा था- ‘आजकल MS3W? इसे खूब सुना जा रहा है। दूसरी तस्वीर में गुड्डू भैया यानी अली फजल की तस्वीर के साथ लिखा था- ‘अगर आप हमें MS3W नहीं बताएंगे तो हम तबाही मचा देंगे?’ पंकज त्रिपाठी की एक और तस्वीर के साथ लिखा था- ‘चलो, कम से कम हमें MS3W तो बताओ? कम से कम हमें तारीख तो बताओ MS3W?’ वहीं मुन्ना भैया की तस्वीर के साथ लिखा है- ‘आखिरी बार, मैं सम्मानपूर्वक MS3W पूछ रहा हूं?’

ये MS3W क्या है?

5829ac42de1448e94b7cffbe2758983586c13f836e9897bbd95837533b214045.0

मेकर्स के MS3W का कोड देखकर फैंस इसे डिकोड करते नजर आए। एक फैन ने लिखा- ‘MS3W का मतलब साफ है…मिर्जापुर सीजन 3 कब।’ एक अन्य ने अंदाजा लगाया- ‘MS3W = महीना सितंबर तीसरा हफ्ता।’ इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- ‘मिर्जापुर सीजन 3 कहां है।’