Yuva Press

Moong Dal Khichdi:डिनर के लिए बेहद हेल्दी आप्शन है मूंग दाल खिचड़ी,नोट कर लें आसान रेसिपी

Moong Dal Khichdi

Moong Dal Khichdi: अक्सर हम रात के खाने में कुछ हल्का और स्वादिष्ट रेसिपी की तलाश में रहते है ऐसे में अगर आप भी ऐसे ही रेसिपी की तलाश में हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है. आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाएं हैं Moong Dal Khichdi की रेसिपी यह रेसिपी बेहद आसान तरीके से बन जाती है और स्वाद में लाजवाब होती है. इस रेसिपी की स्पेशल बात यह है कि यह आसानी से डाइजेस्ट हो जाती है तो चलिए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Moong Dal Khichdi

आवश्यक सामग्री (Moong Dal Khichdi)

एक कप मूंग दाल
दो बड़े टमाटर
दो हरी मिर्च
आधा छोटा चम्मच हींग
तीन बड़े चम्मच घी
थोड़ा सा अदरक
आधा छोटा चम्मच हल्दी
आवश्यकता अनुसार नमक
एक कप चावल
दो बड़े प्याज
दो चम्मच जीरा
आवश्यकतानुसार पानी

Moong Dal Khichdi

बनाने की विधि

Moong Dal Khichdi बनाने के लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले मूंग दाल (Moong Dal Khichdi) और चावल को धोकर पानी में भिगोकर रख देना है. अब इसे लगभग 30 से 40 मिनट के लिए भिगोकर रख देना है.

अब आपको मीडियम फ्लेम पर प्रेशर कुकर रख देना है और इसमें घी डाल देना है. फिर इसमें थोड़ा जीरा और हींग डाल देना है.

Moong Dal Khichdi

अब इसमें आपको कटे हुए प्याज डाल देना है और कुछ देर तक फ्राई करें. इसके बाद इसमें कटे हुए टमाटर और मिर्च डाल देना है. फिर इसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक डाल देना है और इसे कुछ देर कर भून लेना है.

अब इसमें चावल और मूंग दाल डाल देना है और इसमें नमक, हल्दी और पानी डाल देना है.

अब कुकर को ढक देना है और लगभग 2 से 3 सीटी आने देना है. इसके बाद गैस को बंद कर देना है और सीटी निकलने के बाद गैस को बंद कर देना है.

अब सीटी निकलने के बाद कुकर के ढक्कन को खोल देना है और खिचड़ी को प्लेट में निकाल लेना है और इसे आपको घी और हरे धनिए से (Moong Dal Khichdi) गार्निश कर देना है. इसके बाद गर्मागर्म परोस देना है.

ये भी पढ़ें:Avocado Toast: सुबह नाश्ते में जरूर ट्राई करें एवोकाडो टोस्ट,नोट कर लें रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.