Yuva Press

MTV Roadies: आते ही छाया रोडिज का 20 वा सीज़न,रणविजय सिंघा की हुई दमदार वापसी

MTV Roadies

MTV Roadies: टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियालिटी शो MTV Roadies season 20 का अगाज हो गया है. “एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस” 11 जनवरी को प्रसारित किया जा रहा है और शनिवार और रविवार जियो सिनिमा पर स्ट्रीम करेगा. इस सीज़न में रणविजय सिंघा ने अपनी दमदार वापसी की है. रणवीजय सिंघा के अलावा इस सीज़न में प्रिंस नरुला, नेहा धूपिया,रिया चक्रवर्ती और एल्विस यादव भी नज़र आ रहे हैं.

MTV Roadies

MTV Roadies में दमदार वापसी पर बोलें रणविजय सिंघा

MTV Roadies का 20 वा सीज़न शुरू हो चुका है और इस सीज़न में एक बार फिर सीज़न 3 के विनर बतौर होस्ट रणविजय सिंघा भी नज़र आ रहे है. अपने वापसी पर रणविजय सिंह ने कहा – “एमटीवी रोडीज मुझे मेरा घर जैसा लगता है और इस सीज़न में वापसी मेरे लिए बहुत ही स्पेशल होने वाली है. फैन्स को डबल क्रॉस थीम बहुत इन्टेस और अनप्डिक्लिबल होने वाला है.”

MTV Roadies

सीज़न में नज़र आएंगे ये गैंग लीडर

MTV Roadies के 20 वें सीज़न में रणविजय सिंघा के अलावा एलवीश मादव,रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरुला और नेहा धूपिया भी नज़र आ रही है. रणवीजय सिंघा के साथ नेहा धूपिया ने भी अपने वापसी की है. अपनी वापसी पर नेहा धूपिया ने कहा -“प्रशंसकों का प्यार जबरदस्त रहा है और मैं उनकी इच्छा पूरी करने के लिए वापस आ गई हूं.

MTV Roadies

एमटीवी रोडीज़ (MTV Roadies) हमेशा ताकत और शक्ति के बारे में रहा है, और एक महिला के रूप में, मैं साहस के साथ नेतृत्व करने और अपने गिरोह को सीमाओं को तोड़ने और चमकने के लिए प्रेरित करने के लिए यहां हूं.

MTV Roadies

आगे उन्होंने कहा, “इस यात्रा ने मुझे हर परिस्थिति में अपनी बात कहने और जिस पर मैं विश्वास करती हूँ, उस पर दृढ़ता से खड़े रहने की शक्ति दी है- एक सबक जो मैं अपनी गैंग को दूंगी क्योंकि हम बेस्ट के लिए प्रयास करते हैं.”

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18: एविक्शन के बाद बिग बॉस ने पलटी गेम, अविनाश नहीं हुए घर से बाहर

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.