Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 आए दिन कंटेस्टेंट के झगड़ों और बिग बॉस के लेटेस्ट टास्क को लेकर चर्चा का विषय बना रहता है.हाल ही में बिग बॉस में बेहद दिलचस्प नॉमिनेशन टास्क किया गया. इस टास्क को लेकर कंटेस्टेंट्स बेहद एक्साइटेड दिखाई दिए.बीते हफ्ते में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को दिवाली गिफ्ट देते हुए किसी भी कंटेस्टेंट को एलिमिनेट नहीं किया था.वही इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए 5 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया.
ये कंटेस्टेंट हुए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट (Bigg Boss 17)
बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के घर में हाल ही में टास्क के दौरान दिमाग का घर छोड़कर सभी प्रतियोगियों को एक दूसरे को नॉमिनेट करने का मौका दिया. इस टास्क में सबसे पहले मुनव्वर फारूकी को नॉमिनेट किया था और वह तो थे ही एक सही मौके की तलाश में थे और मौका मिलते ही उन्होंने अंकिता लोखंडे को नॉमिनेट कर दिया.

बता दें कि अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस के पहले नॉमिनेशन टास्क में मुनव्वर फारूकी को नॉमिनेट किया था.बता दें कि मुनव्वर के साथ साथ ऐश्वर्या शर्मा भी अंकिता लोखंडे को नॉमिनेट करती हुई नज़र आ रही है.ऐश्वर्या भी अंकिता लोखंडे को नॉमिनेट करते हुए कहती हैं कि मैं अंकिता को इसलिए नॉमिनेट कर रही हूं क्योंकि उनके आप अपने ख़ुद के कोई मुद्दे नहीं है.वही मुनव्वर अंकिता लोखंडे को नॉमिनेट करते हुए कहा कि मुझे लगा आप मेरे दोस्त हो.जब आप दिल से खेलते हो ना तो दूसरे के भी दिलों का भी प्लीज ख्याल करो. इसके बाद अंकिता ऐश्वर्या को नॉमिनेट करती है और कहती हैं कि ना इससे मेरी कभी जमीं थी ना जमेगी.
नॉमिनेशन टास्क में ये कंटेस्टेंट्स हुए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट
अंकिता लोखंडे के अलावा इस टास्क में खानजादी, सनी यानी तहलका भाई, अभिषेक कुमार भी घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए. इन चारों के साथ साथ अनुराग डोभाल का नाम भी नॉमिनेशन लिस्ट में जुड़ जाएगा. क्योंकि बिग बॉस के घर में की हुई हिंसा के चलते मेकर्स ने अनुराग को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया है. इस बार 5 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से कोई एक जरूर घर से बाहर होगा.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी बना बीबी किंग, जानें